Bihar Chunav 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार (6 नवंबर) को है. इससे पहले आज (4 नवंबर) को पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज शाम 6 बजे पहले चरण का प्रचार थम जाएगा. ऐसे में तमाम दलों के दिग्गज नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए हुंकार भरेंगे.
आज बिहार की बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल संवाद करेंगे. ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत – महिला संवाद’ कार्यक्रम के तहत दोपहर 3:30 बजे चर्चा करेंगे. X पर पोस्ट किया गया- चुनाव में हमारी मातृशक्ति असाधारण ऊर्जा और समर्पण से है जुटी.”
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी-जेडीयू के साथ-साथ कांग्रेस और आरजेडी के बड़े नेता भी कई रैलियों को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन बिहार चुनाव 2025 के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने कहा कि NDA ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा, बिहार ने ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी. आप ऐसा माहौल और उत्सव देख रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार चुनाव पर कहा कि महागठबंधन तो उखड़ गया है. उनका आत्मविश्वास हिल गया है उनको पता है कि जंगलराज आज भी लोगों को याद है. इस पर किसी को विश्वास नहीं है यहां तक राहुल गांधी चुनाव प्रचार छोड़कर मछली पकड़ने का काम कर रहे हैं जलेबी तल रहे हैं उनको पता है कि चुनाव NDA भारी बहुमत से जीतेगा. परिणाम स्पष्ट है कि NDA की महाविजय होने वाली है.
Bihar Election 2025 Live: भाजपा सांसद रवि किशन ने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हुए हमले पर कहा कि नौतन में हम पर हमला करने की कोशिश हुई है. नारायण प्रसाद वहां के उम्मीदवार हैं हमारी सभा में लोग घुसे थे. सोमवार की रात को नितिन नवीन के सभा के बाद भी हमला करने की कोशिश हुई थी. इससे पता चलता है कि विरोधी दल को पता चल गया है कि उनकी बुरी हार है तो अब वे हम पर हमला करने की कोशिश और जान से मरने की धमकी दी. एक को पकड़ा गया जो गोरखपुर थाने में है एक और दिल्ली में फोन कॉल आया है उसे भी पकड़ा जाएगा. यूपी पुलिस और योगी आदित्यनाथ को मैं दिल से धन्यवाद करता हूं कि जो हमको धमकाया था वो पकड़ा गया है और बाकि लोगों को खोजा जा रहा है और इसके पीछे कौन है उसे भी ढूंढा जा रहा है.
Bihar Election 2025 Live: बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता फैसला कर चुकी है. इसका प्रमाण है कि आज जब चुनाव प्रचार के पहले चरण का अंतिम दिन है तब तेजस्वी घबरा कर कह रहे हैं कि हम इतने पैसे महिलाओं के खाते में डालेंगे. इससे साफ है कि वे बुरी तरह परेशान और घबराए हुए हैं. वे भी मान चुके हैं कि भारी बहुमत से NDA की वापसी हो रही है. जब लालू राज था तब भय था आज भरोसा है. तब क्राइम राज था आज बिहार प्राइम स्टेट है.
Bihar Election 2025 LIVE: जेडीयू नेता ललन सिंह के एक वायरल वीडियो पर FIR दर्ज की गई है. वीडियो में उन्होंने कहा था कि 'चुनाव के दिन घर से निकलने ही मत देना.'
Bihar Election 2025 LIVE: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव के बारे में कहा, "अभी वो बच्चा है. चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे, वो हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए. फिर जाएंगे राघोपुर."
Bihar Election 2025 LIVE: भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता. मल्लिकार्जुन खरगे को समझ नहीं है या हिन्दी नहीं समझते. जब भी बोलते हैं जहर उगलते हैं."