Bihar Election 2025 Result Date Exit Poll Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाली वोटिंग को लेकर प्रचार खत्म हो चुका है. अब कल यानी 11 नवंबर को बिहार के 20 जिलों में 122 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से मतदान होगा.
दूसरे चरण के मतदान के बाद अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल जारी होंगे, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. एग्जिट पोल से यह अनुमान लगाया जाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है. हालांकि रिजल्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनेगी.
बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे यानी वोटों की गिनती होगी और फिर परिणाम जारी होंगे. बता दें कि इससे पहले पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान हुआ था.
आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सोमवार (10 नवंबर, 2011) को पत्रकार वार्ता करके बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों से 208 पुलिस कंपनियां बिहार आई हैं. इससे बिहार चुनाव के दौरान सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठता है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि बंगाल, कर्नाटक या तमिलनाडु से पुलिस क्यों नहीं बुलाई गई? झारखंड तो पास में ही है, वहां से क्यों नहीं?
बेतिया में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि हमें यकीन है कि बिहार की जनता आने वाले समय में जाति, धर्म और पैसे से ऊपर उठकर एक अच्छे समाज के लिए वोट देगी. आजादी के बाद से बिहार में पहली बार इतने वोट पड़े हैं. लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में वोट दिया है ताकि बिहार से भ्रष्टाचार खत्म हो.
पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री को सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे का भ्रष्टाचार नहीं दिखा? आपने बिहार के दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा किया. क्या प्रधानमंत्री को उल्लास पांडे, मनोरमा देवी, आनंद मोहन, सुनील पांडे, अनंत सिंह, राज वल्लभ साधु महात्मा लगते हैं? सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा का विशेष पास बनवाकर हवाई अड्डे पर बुलाकर उन्होंने पीठ ठोका है."
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन 'ललन' सिंह ने कहा, "उन (विपक्ष) लोगों को हवाबाजी करने की आदत है. पहले चरण के चुनाव में वो कहीं नहीं हैं. 121 सीटों में वो नजर भी नहीं आएंगे.15 साल में उनके(तेजस्वी यादव के) माता-पिता ने बहुत काम किया था. बिहार में सड़क को गड्ढे में तबदील कर दिया था, पूरे बिहार को अंधकार में रखते थे, कहीं बिजली नहीं थी, शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलना चाहता था. उन्होंने 15 साल में यह सब काम किया."
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन 'ललन' सिंह ने कहा, "वोट चोरी वो (विपक्ष) करना चाहते हैं. उनको लग रहा है कि वो चुनाव हार गए हैं. जब चुनाव हारेंगे तो हारने के बाद कुछ बोलने के लिए अभी से ही भूमिका बना रहे हैं. जब कर्नाटक, तेलंगाना में वो जीते तो बड़ा निष्पक्ष चुनाव हुआ लेकिन अगर हरियाणा, महाराष्ट्र में हारे तो वोट चोरी हो गई."
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन 'ललन' सिंह ने कहा, "जनता का मूड उन्हें पता चल गया है. 14 नवंबर को प्रचंड बहुमत से NDA बिहार में सरकार बनाने जा रही है."
पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और आज 10 नवंबर 4 दिन बाद भी आकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कि कितने पुरुष और कितनी महिलाओं ने मतदान किया. कोई भी आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है. पहले भी मैन्युअली उसी दिन आंकड़ा सामने आता था और तकनीक का जमाना है फिर भी आंकड़ा क्यों छिपाया जा रहा है? 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे लेकिन 14 तक पता ही नहीं चलेगा कि किस अनुपात में मतदान हुआ है."