Bhojpuri Video: कुछ अतरंगी हरकतें ऐसी होती हैं जो सिर्फ बिहार के लड़के ही कर सकते हैं। वहीँ अब बिहारी लड़कों की अतरंगी हरकत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आपको बता दें, इस वायरल वीडियो में कुछ बिहारी युवकों ने सड़क पर चलते हुए एक सांप के सामने भोजपुरी गाना बजा दिया, जिसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह वीडियो न सिर्फ मजेदार है बल्कि इसमें बिहारी युवाओं की मस्ती और देसी अंदाज भी देखने को मिला।
भोजपुरी गाने का दीवाना हुआ सांप
वहीँ इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप धीरे-धीरे सड़क पर रेंग रहा है। इस दौरान कुछ लड़के अपने मोबाइल फोन पर एक भोजपुरी गाने का वीडियो चलाते हैं और उसे सांप के ठीक सामने रख देते हैं। जिसके बाद ही सांप उस मोबाइल स्क्रीन को देखता है, वो अचानक रुक जाता है और बड़े ध्यान से मोबाइल को देखने लगता है।
वायरल हुआ वीडियो
इस दौरान सांप को देखकर ऐसा लग रहा था जिअसे वो गाने का वीडियो देख रहा हो और उसे पूरी तरह से समझने की कोशिश कर रहा हो। वहीँ इस दौरान लड़कों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वहीँ इसके बाद कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग इसे खूब शेयर करने लगे।

