Aaj Ki Taza Khabar Live: देशभर में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीँ अब उत्तरकाशी में 30 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते जिले के लगभग सभी स्कूलों को बंद रखने के लिए कहा गया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने राजधानी में नकली प्रोडक्ट्स बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वहीँ आपको बताते चलें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ के मामले में बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी संघीय अपील अदालत ने टैरिफ को अवैध घोषित कर दिया है। अमेरिकी अदालत ने फैसला सुनाते हुए टिप्पणी की है कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए ज्यादातर टैरिफ कानून के मुताबिक नहीं हैं। इसी तरह की तमाम ख़बरों के लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना होगा।
Aaj Ki Taza Khabar Live: बिहार में पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, "हमने इसकी कड़ी निंदा की है। बिहार में भाजपा और जेडीयू की सरकार है। हमारी सरकार वहां नहीं है। उन्हें पकड़ो, गिरफ्तार करो... पिछले साल लोकसभा चुनाव में पीएम ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी मंगलसूत्र छीनकर मुसलमानों को देती है। इसलिए मैं बार-बार कह रही हूं कि इस पद की गरिमा किसने गिराई है? यह इस देश के प्रधानमंत्री हैं। इसलिए उन्हें हमारी पार्टी के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है।"
Aaj Ki Taza Khabar Live: राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का धन्यवाद किया और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान तथा शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ और निरंतर रुख की पुष्टि की। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
Aaj Ki Taza Khabar Live: बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
Aaj Ki Taza Khabar Live: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में माँ और बेटी की हत्या कर दी गई है। उनकी पहचान कुसुम सिन्हा और प्रिया सहगल के रूप में हुई है। प्रिया के भाई मेघ सिन्हा ने आरोप लगाया है कि योगेश सहगल (प्रिया के पति) ने अपनी माँ और बहन दोनों की हत्या कर दी और बच्चों को लेकर फरार हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से उसके खून से सने कपड़े और एक कैंची (अपराध का हथियार) बरामद कर ली गई है। हत्या का कारण घरेलू कलह और बार-बार होने वाला झगड़ा बताया जा रहा है। क्राइम टीम और एफएसएल को बुलाया गया है।
Aaj Ki Taza Khabar Live: घुसपैठियों पर पूछे गए सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "घुसपैठिया किसको माने? हमारे यहां प्रवासी मुख्यमंत्री हैं..."