Aaj Ki Taza Khabar 03 September Live Updates: चंडीगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को भी सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर इस मानसून में पहली बार 206 मीटर के पार पहुंच गया, जिसके चलते निचले इलाकों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। अब तक 10,000 से अधिक लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित शिविरों में शिफ्ट किया है। राजधानी और एनसीआर क्षेत्र में बाढ़ के खतरे को देखते हुए आपातकालीन कदम उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान में मंगलवार रात क्वेटा के शाहवानी स्टेडियम में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (BNP-M) की रैली में विस्फोट हुआ। जानकारी के अनुसार, इस हमले में 13 लोगों की मौत और 29 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। नोएडा-गाजियाबाद में आज सारे स्कूल में बंद रहेंगे। बारिश को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिकी अंतरिक्ष कमान मुख्यालय को कोलोराडो से अलबामा स्थानांतरित किया जाएगा, जो राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा लिए गए निर्णय को पलट देगा।
Aaj Ki Taza Khabar 03 September Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी 12% से घटकर शून्य हो गया है। उन्होंने आगे कहा, "ट्रैक्टर, मिट्टी तैयार करने या खेती के लिए कृषि, बागवानी और वानिकी मशीनें, कटाई या थ्रेसिंग मशीनें, जिनमें पुआल या चारा बेलर, घास या भूसा मूवर, खाद बनाने की मशीनें आदि शामिल हैं, जैसे कृषि उत्पाद 12% से घटकर 5% हो गए हैं। 12 निर्दिष्ट जैव-कीटनाशकों पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है। इसके अलावा, 12% से घटकर 5% प्राकृतिक मेन्थॉल है... फिर से, 12% से घटकर 5%, हस्तशिल्प और श्रम-प्रधान क्षेत्र भी। ये क्या हैं? हस्तशिल्प, संगमरमर, ट्रैवर्टीन ब्लॉक, ग्रेनाइट ब्लॉक और चमड़े के सामान। सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो गया है। 33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी 12% से घटकर शून्य हो गया है।"
उन्होंने कहा, "कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर दीर्घकालिक बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली जीवन रक्षक दवाओं और औषधियों की कीमत 5 से घटाकर 0 और 3 कर दी गई है। कई दवाओं की कीमत 12% से घटकर 5% हो गई है... इसी तरह, दृष्टि सुधारने वाले चश्मों और गॉगल्स की कीमत भी 28% से घटकर 5% हो गई है।"
Aaj Ki Taza Khabar 03 September Live Updates: दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में 5% और 18% के दोहरे जीएसटी स्लैब को मंजूरी दे दी गई। इस तरह काउंसिल ने 12% और 28% के स्लैब का पूरी तरह हटा दिया है। इस तरह अब दो ही मुख्य स्लैब रहेंगे। 5% और 18%। इसमें 12% वाले करीब 99% आइटम को 5% में और 28% वाले ज्यादातर सामान को 18% में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे कारोबारियों और लोगों के राहत मिलेगी।
Aaj Ki Taza Khabar 03 September Live Updates: पंजाब यूनिवर्सिटी के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उम्मीदवार गौरव वीर सोहल अध्यक्ष चुने गए। पहली बार एबीवीपी से गौरव वीर सोहल ने 2953 वोट लेकर जीत हासिल की है। वहीं, वाइस प्रेसिडेंट के लिए साथ यूनियन से अश्मित सिंह ने 3249 वोट लेकर जीत हासिल की है। इसके अलावा सेक्रेटरी पद के लिए अभिषेक डागर ने 3262 वोट हासिल कर जीत ली है। जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए मोहित मंडेरा ने 3128 वोट के साथ जीत हासिल की है। मोहित मंडेरा ने एनएसयूआई के साथ गठबंधन किया था।
Aaj Ki Taza Khabar 03 September Live Updates: जोमैटो से खाना ऑर्डर करना अब महंगा हो गया है .एटर्नल लिमिटेड ने फूड डिलीवरी ऑर्डर्स पर प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ाकर 10 से 12 रुपये कर दी है दीपिंदर गोयल की कंपनी ने अगस्त 2023 में 2 रुपये से फीस की शुरुआत की थी और कई बार इसे बढ़ाया। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 25 करोड़ रुपये रहा, लेकिन रेवेन्यू 7,167 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। शेयर बाजार में भी स्टॉक ने बीते 6 महीनों में 45% से ज्यादा की तेजी दर्ज की है।
Aaj Ki Taza Khabar 03 September Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से 31 दिसंबर 2024 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के सदस्यों को पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेजों के बिना भी देश में रहने की अनुमति दी जाएगी।