• Home>
  • Gallery»
  • पद, प्रतिष्ठा, नौकरी और सेहत पर ग्रहण! 17 अक्टूबर को सूर्य करेंगे तुला राशि में गोचर, 9 राशियों को रहना होगा सावधान

पद, प्रतिष्ठा, नौकरी और सेहत पर ग्रहण! 17 अक्टूबर को सूर्य करेंगे तुला राशि में गोचर, 9 राशियों को रहना होगा सावधान

Surya Gochar In Tula 2025: 17 अक्टूबर को सूर्य का गोचर तुला राशि में होने जा रहा है. सूर्य 1 माह तक तुला राशि में रहेंगे और इस दौरान 9 राशिवालों को सावधान रहने की जरूरत हैं. सूर्य के तुला राशि में गोचर करने से कुछ राशियों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है पद, प्रतिष्ठा, सेहत, धन, प्रेम के मामलों पर ग्रहण लग सकता है. तो चलिए जानते हैं, कौन सी हैं वो राशियां 


By: chhaya sharma | Published: October 7, 2025 10:03:07 PM IST

Surya Gochar In Tula Rashi 17 October 2025 - Photo Gallery
1/11

सूर्य गोचर से राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

17 अक्टूबर के दिन दोपहर 01 बजकर 53 मिनट पर सूर्य ग्रह तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य आत्मविश्वास, नेतृत्व, प्रतिष्ठा और आत्म-विश्वास का प्रतीक माना जाता है. वहीं तुला एक वायु राशि है, जिसका स्वामी शुक्र है, जो संतुलन, न्याय, सौंदर्य, रिश्तों और कूटनीति का प्रतीक होता है. लेकिन तुला राशि में सूर्य नीच राशि में होता है, अर्थात अपनी सबसे कमज़ोर स्थिति में. सूर्य के तुला राशि में गोचर करने से कुछ राशियों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है पद, प्रतिष्ठा, सेहत, धन, प्रेम के मामलों पर ग्रहण लग सकता है. इस दौरान 9 राशिवालों को सावधान रहने की जरूरत हैं, तो चलिए जानते हैं, कौन सी हैं वो राशियां

Aries people Effected Sun transit 17 october - Photo Gallery
2/11

मेष राशि वालों को किस बात का रखना होगा ध्यान

मेष राशि (Aries): सूर्य, मेष राशि के सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं, जो साझेदारी, जनसंपर्क और विवाह से संबंधित है, इसलिए सूर्य के तुला राशि में आने की वजह से जीवनसाथी के साथ टकराव हो सकता है,अहंकार की भावना आ सकती हैं, लेकिन अगर आप समझदारी और संतुलन से काम ले तो चिंता की जरूरत नहीं है.

Gemini people Effected Sun transit 17 october 2025 - Photo Gallery
3/11

मिथुन राशि वालों को किस बात का रखना होगा ध्यान

मिथुन राशि (Gemini): सूर्य ने मिथुन राशि के पंचम भाव में गोचर करेंगे है, जो बुद्धि, संतान, शिक्षा और प्रेम से संबंधित है. ऐसे में इस राशि वालों के विद्यार्थियों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. प्रेम संबंधों में भी तनाव बढ़ सकता है. इसके अलावा आपको संतान से संबंधित निर्णय सोच-समझकर लेने की जरूरत है.

Cancer people Effected Sun transit 17 october - Photo Gallery
4/11

कर्क राशि वालों को किस बात का रखना होगा ध्यान

कर्क राशि (Cancer): सूर्य, कर्क राशि के चतुर्थ भाव में गोचर करने वाले हैं, जो माता, घर, वाहन और मानसिक शांति का प्रतीक है. ऐसे में कर्क राशि वालों को इस दौरान पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा कार्यस्थल में असंतोष या असुरक्षा का अनुभव हो सकता है. मकान या वाहन खरीदने का सोच रहे हैं, तो रूक जाएं

Virgo people Effected Sun transit 17 october 2025 - Photo Gallery
5/11

कन्या राशि वालों को किस बात का रखना होगा ध्यान

कन्या राशि (Virgo): सूर्य, कन्या राशि के द्वितीय भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जो वाणी, परिवार और धन से संबंधित है. ऐसे में कन्या राशि वालों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. परिवार में विवाद होने की संभावना दिख रही हैं. इसके अलावा आपको धन संबंधी मामलों में भी सोच-समझकर निर्णय लेने की जरूरत है.

Libra people Effected Sun transit 17 october - Photo Gallery
6/11

तुला राशि वालों को किस बात का रखना होगा ध्यान

तुला राशि (Libra): सूर्य का यह गोचर तुला की अपनी ही राशि में हो रहा है. जिसकी वजह से आपका आत्मविश्वास प्रभावित हो सकता है. स्वास्थ्य के प्रति आपको सतर्क रहेने की जरूरत है. अपने अहंकार पर नियंत्रण रखने की जरूरत है.

Scorpio people Effected Sun transit 17 october 2025 - Photo Gallery
7/11

वृश्चिक राशि वालों को किस बात का रखना होगा ध्यान

वृश्चिक राशि (Scorpio): सूर्य वृश्चिक राशि के बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जो व्यय, विदेश यात्रा, अस्पताल और हानि से संबंधित है. ऐसे में वृश्चिक राशि वालों के खर्चे बढ़ने की संभावना दिख रही हैं. इसके अलावा आपको नींद की कमी, थकान और मानसिक तनाव भी हो सकता है, ऐसे में आपको अपने स्वास्थ पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

Capricorn people Effected Sun transit 17 october - Photo Gallery
8/11

मकर राशि वालों को किस बात का रखना होगा ध्यान

मकर राशि (Capricorn): सूर्य मकर राशि के दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जो करियर, सामाजिक प्रतिष्ठा और कार्यक्षेत्र से संबंधित है. ऐसे में मकर राशि वालों को काम के प्रति गंभीर रहने की जरूरत हैं, नहीं तो कोई बड़ा नुकसान आपको हो सकता है. इसके अलावा ऑफिस अधिकारियों से मधुर संबंध बनाए रखेने की जरूरत है.

Aquarius people Effected Sun transit 17 october 2025 - Photo Gallery
9/11

कुंभ राशि वालों को किस बात का रखना होगा ध्यान

कुंभ राशि (Aquarius): सूर्य कुंभ राशि के नवम भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जो धर्म, भाग्य, गुरु और उच्च शिक्षा से संबंधित है. ऐसे में कुंभ राशि वाले लोगों आध्यात्मिक विचारों की ओर आकर्षित हो सकते हैं. किसी भी बातचीत में समझदारी से काम लेने की जरूरत है. शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बाधाएँ आ सकती हैं. इसके अलाना परिवार में भी अनबन होने की संभावना दिख रही है.

Pisces people Effected Sun transit 17 october - Photo Gallery
10/11

मीन राशि वालों को किस बात का रखना होगा ध्यान

मीन राशि (Pisces): सूर्य मीन राशि के अष्टम भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जो अचानक परिवर्तन, गुप्त ज्ञान, शोध और जीवन-मरण से संबंधित है. इसलिए इस दौरान मीन राशि वालों को शांत रहने की जरूरत है. यह समय आपके लिए मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसके अलावा इस दौरान आपके सामने कोई रहस्य उजागर हो सकता है.

Disclaimer - Photo Gallery
11/11

Disclaimer

Disclaimer इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.