• Home>
  • Gallery»
  • Diwali Special: दीपावली पर घर को बनाएं दमकता, इन आसान टिप्स से हटाएं धूल और दाग

Diwali Special: दीपावली पर घर को बनाएं दमकता, इन आसान टिप्स से हटाएं धूल और दाग

दीवाली एक ऐसा त्योहार जिसमें हर घर खुशियां आती है सजावट होती है और साथ ही मिठाइयां बांटी जाती है, लेकिन इसी बिच घर में सफाई भी बढ़ जाती है, जो दीवाली के समय पर सबसे ज्यादा जरूरी है. ऐसे में खिड़कियों, दरवाजों और मेटल ग्रिल्स पर जमी मोटी धूल सबसे बड़ी परेशानी बन जाती है. लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान और घरेलू नुस्खों से आप इन मेटल सरफेस को मिनटों में साफ कर सकते है और घर को दीवाली की तरह चमका सकते है.


By: Komal Singh | Last Updated: October 3, 2025 2:18:08 PM IST

Diwali Special: दीपावली पर घर को बनाएं दमकता, इन आसान टिप्स से हटाएं धूल और दाग - Photo Gallery
1/9

सरसों के तेल का जादू

दीवाली से पहले खिड़कियों और दरवाजों की मेटल ग्रिल्स पर सरसों का तेल लगाकर पोंछें. इससे जमी धूल आसानी से निकल जाती है और साथ ही सरफेस पर नई जैसी चमक आ जाऐगी.

Diwali Special: दीपावली पर घर को बनाएं दमकता, इन आसान टिप्स से हटाएं धूल और दाग - Photo Gallery
2/9

सिरका और पानी का कमाल

सिरका और गुनगुने पानी का मिश्रण बनाकर ग्रिल्स पर सरसों का तेल लगाकर पोंछ ले. इससे जमी धूल आसानी से निकल जाएगी और सरफेस पर नई जैसी चमक आएगी.

Lemon - Photo Gallery
3/9

नींबू का नैचुरल क्लीनर

नींबू का रस मेटल पर लगे जिद्दी दाग और धूल हटाने में असरदार होते है. बस रस लगाकर 10 मिनट छोड़े और फिर कपड़े से पोंछ दे.

Cleaning is better with wipes sprays and powders - Photo Gallery
4/9

ड्राई कपड़े से रोजाना सफाई

दीवाली के ठीक पहले ही नहीं, बल्कि रोजाना हमें सूखे कपड़े से धूल और जंग दोनों को साफ कर देगा.

Diwali Special: दीपावली पर घर को बनाएं दमकता, इन आसान टिप्स से हटाएं धूल और दाग - Photo Gallery
5/9

पुराने अखबार का इस्तेमाल

गंदगी हटाने के लिए पुराने अखबार को हल्का गीला करके ग्रिल्स पर चलाएं. यह धूल सोख लेगा और उसके बाद आपकी भी दिवाली की तैयारि में काम आधा हो जाएगा.

Cleaning with Coconut Oil - Photo Gallery
6/9

नारियल तेल की चमक

नारियल तेल से दरवाजों और खिड़कियों की मेटल ग्रिल्स को पोंछें. यह धूल हटाने के साथ सरफेस पर सुरक्षा की परत भी बनाता है, जिससे दीवाली पर भी चमक बरकरार रहेगी.

Diwali Special: दीपावली पर घर को बनाएं दमकता, इन आसान टिप्स से हटाएं धूल और दाग - Photo Gallery
7/9

ब्रश का सही इस्तेमाल

मोटी धूल साफ करने के लिए मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे कोनों और दरारों तक जमी गंदगी भी निकल जाएगी और दीवाली की सफाई पूरी हो जाएगी.

Diwali Special: दीपावली पर घर को बनाएं दमकता, इन आसान टिप्स से हटाएं धूल और दाग - Photo Gallery
8/9

नमक और नींबू का मेल

थोड़ा सा नमक नींबू पर लगाकर ग्रिल्स पर रगड़ें. यह पुराना दाग और धूल हटा देगा. दीवाली की सजावट के साथ मेटल सरफेस चमचमाते नजर आएंगे.

Diwali Special: दीपावली पर घर को बनाएं दमकता, इन आसान टिप्स से हटाएं धूल और दाग - Photo Gallery
9/9

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.