आपकी लाइफस्टाइल और सोच बताएगी कि आप Gen Z हैं या Gen X, जानिए कौन-सी पीढ़ी से हैं आप
आज की डिजिटल होती दुनिया में लोगों के सोचने और समझने का तरीका भी बदल गया है, ऐसे में आपने जनरेशन X और जनरेशन Z के बारे में सुना होगा, इनकी पहचान इनके लाइफ स्टाइल और तौर -तरीकों से होती है, लेकिन क्या आप इनके बारे में जानते हैं? आइए समझते हैं जेनरेशन X और Z के बारे में…
जनरेशन Z
1997 से 2012 के बीच की जनरेशन को Z जेनरेशन कहा जाता है, क्योंकि इस जनरेशन ने स्मार्टफोन और इंटरनेट की दुनिया को करीब से देखा है, इस जनरेशन के लोग अपनी बातों को खुलकर कहते हैं लेकिन इनका फिजिकल कनेक्शन आपस में काम होता जा रहा है।
जनरेशन X
1965 से लेकर 1980 तक के लोगों को जेनरेशन X कहा जाता है, इस जनरेशन ने टेलीफोन से लेकर टीवी तक के सफर को देखा है इस पीढ़ी के लोगों ने स्पीड पोस्ट, ब्लैक एंड व्हाइट, लैंडलाइन, पत्र लिखने वाली दुनिया को बहुत करीब से देखा है, इस जनरेशन के ज्यादातर लोग मेहनती और आत्मनिर्भर होते हैं।
जनरेशन अल्फा
2013 के बाद जन्म लिए हुए बच्चों को जनरेशन अल्फा कहा जाता है क्योंकि इस जेनरेशन ने जन्म लेते ही टच स्क्रीन के साथ समय बिताना शुरू कर दिया, इस पीढ़ी के ज्यादातर बच्चों को किताबों से ज्यादा मोबाइल फोन पसंद है।
सोशल मीडिया
अगर आप सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं और आपकी पहचान स्नैपचैट ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि से है तो आप जेनरेशन Z के हैं।
पारिवारिक रिश्ते
Z जनरेशन के लोग अपने वह परिवार तक ही सीमित रहते हैं, जबकि X जनरेशन के लोग संयुक्त परिवार व पारिवारिक जिम्मेदारियां को लेकर चलने वाले होते हैं।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.