दिन के उजाले में क्यों नहीं होता हिंदू विवाह? जानिए रात को फेरे लेने की धार्मिक परंपरा और कारण
Hindu Wedding Rituals: हिंदू धर्म में विवाह का बंधन एक बहुत ही पवित्र बंधन माना जाता है, इसे लोग बहुत ही धूमधाम से करते हैं इस धर्म में 16 संस्कार होते हैं और विवाह भी उन संस्कारों में से एक है ऐसी मान्यता है कि विवाह का 7 जन्मों का बंधन होता है आईए जानते हैं इसके बारे में…
रात में विवाह
हिंदू धर्म में ज्यादातर शादियां रात में कि जाती है शादियों के दौरान लोग अपने कपड़ो व गहनों पर भी खर्च करते हैं, शादी की रौनक रात के समय बेहतरीन नजर आती है।
पौराणिक मान्यता
मान्यताओं के अनुसार रात में शादी की वजह चंद्रमा व ध्रुव तारा हैं, मान्यता है कि चंद्रमा शीतलता के प्रतीक हैं व ध्रुव तारा स्थिर दिशाओं को खोजने वाले हैं ऐसे में किसी नए जोड़ों को इन दोनों का आशीर्वाद मिलना बहुत जरूरी होता है।
शादी की परंपरा
हिंदू धर्म में रात में शादी करना जरूरी नहीं है लोग दिन में भी शादी करते हैं बस इसके लिए शुभ मुहूर्त और लगन होनी चाहिए।
शादी की लग्न
शास्त्रों के अनुसार शादी के लिए पांच लग्न सबसे जरूरी होते हैं, धनु मीन, तुला ,वृश्चिक, और हनु
ध्यान रखने योग्य बातें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमें विवाह शुभ मुहूर्त में करना चाहिए ऐसा न करने दे हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.