अगर आपको भी चाहिए कोरियन स्किन जैसा निखार , तो ये हेल्दी ड्रिंक्स एक बार जरूर ट्राय करें
कोरियाई स्किन केयर और हेल्थ रूटीन की बात कर तो ,यह पूरी दुनिया भर में काफी मशहूर है। उनकी त्वचा का निखार और उनका जवान दिखाना सिर्फ उनकी भारी क्रीम या फिर फेस मास्क की वजह से नहीं है बल्कि उनके खाने पीने का काफी बेहतरीन होता है,जिसकी वजह से भी उन लोगो के फेस पर ग्लो रहता है और साथ ही ये कुछ ऐसे खास हेल्थी ड्रिंक पीते हैं, जिससे उनका शरीर हेल्दी रहता है और वह उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया को काम कर देता है।
एलोवेरा जूस
एलोवेरा जूस हमारे फेस को हाइड्रेट करता है और हमारे फेस पर से दाग और धब्बे भी अलग कर देता है।
बैरली टी
बैरली टी कोरिया में काफी फेमस है, यह सिर्फ पाचन में ही नहीं बल्की हमारी बॉडी के एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है इससे हमारे सेल्स को एजेंट होने में बचाता है।
किमची जूस
इस जूस में प्रोबायोटिक की भरपूर मात्रा होती है जिसे पीने से हमारा पाचन सुधरता है और हमारी स्क्रीन भी ग्लोइंग बनती है।
मैच टी
मैच टी को ग्रीन टी से भी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है और यह पाउडर टी होता है ,जो स्किन एजिंग को काम करने में मदद करता है।
सिल्कवर्म टी
यह कोरिया का एक पारंपरिक औषधि है, जिसे पीने से हमारी बॉडी में प्रोटीन की कमी नहीं होती है और साथ ही साथ यह हमारे स्क्रीन के सेल्स को भी रिपेयर करता है।
सी वीड ड्रिंक
सी वीड ड्रिंक कोरिया का काफी पॉपुलर ड्रिंक है, जिसमें विटामिन, मिनरल्स के तत्व मिले होते हैं और साथ-साथ यह ड्रिंक पीने से हमारी बॉडी डिटॉक्स होती है और एंटी एजिंग के लिए भी मददगार है।
सोया मिल्क
सोया मिल्क में फाइटोस्ट्रोजन होता है, जो हमारी त्वचा कि इलास्टिसिटी बढ़ता है और हमारे फाइबर लाइन को भी काम करता है।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.