• Home>
  • Gallery»
  • आपके सेहत को लगेगा तगड़ा झटका–बरसात में भूलकर भी दही के साथ न खाएं ये चीजें

आपके सेहत को लगेगा तगड़ा झटका–बरसात में भूलकर भी दही के साथ न खाएं ये चीजें

बरसात के मौसम की शुरुआत हो गई है यह मौसम जितना ही सुहावना होता है हमारी सेहत के लिए उतना ही सावधानी बरतने वाला भी होता है क्योंकि इस मौसम में छोटी सी गलतियों से भी बड़ी बीमारियां हो सकती हैं, तो आईए जानते हैं अगर आप भी बीमार होने से बचना चाहते हैं तो आपको दही के साथ यह कुछ चीज नहीं खानी चाहिए लिए जानते हैं उनके बारे में..


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 17, 2025 1:49:29 PM IST

आपके सेहत को लगेगा तगड़ा झटका–बरसात में भूलकर भी दही के साथ न खाएं ये चीजें - Photo Gallery
1/7

दही और खीरा

हमारी सेहत के लिए ऐसे तो यह दोनों बहुत ही फायदेमंद होते हैं लेकिन बारिश के मौसम में आपको इन दोनों को एक साथ नहीं खाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको पाचन संबंधी समस्या हो सकती है।

आपके सेहत को लगेगा तगड़ा झटका–बरसात में भूलकर भी दही के साथ न खाएं ये चीजें - Photo Gallery
2/7

दही और प्याज

भारतीय रसोई में सामान्य रूप से मिलने वाले प्याज का इस्तेमाल सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है वहीं बहुत सारे लोग इसके पराठे को भी बरसात में खूब पसंद करते हैं लेकिन दही और प्याज एक साथ खाने से आपको स्किन संबंधित समस्याएं हो सकती है।

आपके सेहत को लगेगा तगड़ा झटका–बरसात में भूलकर भी दही के साथ न खाएं ये चीजें - Photo Gallery
3/7

उड़द दाल और दही

बारिश के मौसम में खासकर आपको उड़द की दाल के साथ दही को नहीं खाना चाहिए ऐसा करने से आप पेट दर्द और गैस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

आपके सेहत को लगेगा तगड़ा झटका–बरसात में भूलकर भी दही के साथ न खाएं ये चीजें - Photo Gallery
4/7

आम और दही

मानसून का मौसम में बाजार में चारों तरफ आम दिखाई देता है और लोग आम को बड़े चाव से खाते भी हैं लेकिन आम और दही एक साथ खाने की वजह से आपका पेट खराब हो सकता है।

आपके सेहत को लगेगा तगड़ा झटका–बरसात में भूलकर भी दही के साथ न खाएं ये चीजें - Photo Gallery
5/7

खट्टी चीज और दही

किसी प्रकार की खट्टी चीज जैसे नींबू, संतरा, इमली आदि के साथ दही का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए ,खासकर बारिश में ऐसा करने से हमें जुकाम और गले में दर्द जैसी समस्या हो सकती है।

आपके सेहत को लगेगा तगड़ा झटका–बरसात में भूलकर भी दही के साथ न खाएं ये चीजें - Photo Gallery
6/7

अचार और दही

अचार और दही दोनों एक दूसरे के विपरीत होते हैं और इनको एक साथ खाने की वजह से हमें एसिडिटी, पेट में जलन जैसी समस्या हो सकती है।

आपके सेहत को लगेगा तगड़ा झटका–बरसात में भूलकर भी दही के साथ न खाएं ये चीजें - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.