अगर पृथ्वी 5 सेकंड के लिए घूमना बंद कर दे, तो क्या सच में हो जाएगा महाविनाश? जानिए चौंकाने वाला खुलासा
आज से लगभग 400 करोड़ साल पहले जब पृथ्वी का निर्माण हो रहा था तो धूल और बादल के दबाव के चलते पृथ्वी ने घूमना शुरू किया और वह रफ्तार आज तक नहीं रुकी, लेकिन अभी बीते 9 जुलाई को पृथ्वी की घूमने गति अचानक बढ़ गई थी जिससे लोगों के जेहन में तमाम सवाल घूमने लगे आईए जानते हैं अगर पृथ्वी 5 सेकंड समय के लिए घूमना बंद कर दे तो क्या होगा..
तूफानी हवाएं
अगर पृथ्वी अपने सतह पर घूमना बंद कर दे तो पूरे पर्यावरण में बहुत तेज हवाएं चलेंगी जिसके वजह से पृथ्वी पर जीवन पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।
जल प्रलय
पृथ्वी के घूर्णन को रुकते ही समुद्र अपनी गति से आगे बढ़ जाएगा जिससे पूरे धरातल पर विशाल सुनामी आएगी जो सैकड़ो किलोमीटर तक दूर शहरों को भी अपने चपेट में ले सकती है और लाखों लोगों की मौत हो सकती है।
आपदा
पृथ्वी1670 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूमती है जिसकी वजह पृथ्वी की सारी वस्तुए भी घूमती रहती हैं जो हमें महसूस नहीं होता है लेकिन अगर पृथ्वी का घूर्णन रुक जाए तो यह सब चीज अचानक से आपस में टकरा जाएंगी जैसे किसी गाड़ी में आचानक से ब्रेक लग गया हो, जो बहुत बड़ी आपदा का कारण बन सकता है।
समय और दिशाओं का अस्तित्व खत्म
पृथ्वी के घूर्णन को रूकने की वजह से हमारा पूरा समय व अस्तित्व लगभग समाप्त हो सकता है, क्योंकि घड़ी, दिन, कैलेंडर इत्यादि सुचारू रूप से काम नहीं करेंगे।
मौसम चक्र
पृथ्वी के घूमने की वजह से हवाओं की दिशा भी नियंत्रित रहती है, अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो हवाओं की दिशा बदल जाएगी जिससे तूफान व मौसम भारी बदलाव जैसे तमाम आपदाएं आएंगी और मौसम संतुलन पूरी तरह खराब हो जाएगा।
स्पेस डॉट काम के अनुसार
एंड्रयू लैडन ओहायो की बॉलिंग ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी के भौतिकी और खगोलशास्त्र के प्रोफेसर ने स्पेस डॉट काम पर बताया “जो भी चीजें अभी धरती के साथ घूम रही हैं. जैसे पानी, हवा, बिल्डिंग. उनमें घूमने की एक रफ्तार (Momentum) होती है. अगर धरती अचानक रुक जाए तो ये सब चीजें अपनी उसी रफ्तार से चलती रहेंगी. यानी, ये सतह से अलग होकर उड़ जाएंगी और धरती के चारों ओर निचली कक्षा (Low Orbit) में घूमने लगेंगी”।
https://latest.inkhabar.com/photos/katrina-kaif-birthday-special-watch-these-top-7-movies-of-katrina-kaif/katrina-kaif-famous-bollywood-film-jab-tak-hai-jaan/
Disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.