• Home>
  • Gallery»
  • Mumbai Famous street Food: मुंबई के कुछ खास स्ट्रीट फूड जिसे खाकर आपका दिल भी हो जाएगा खुश

Mumbai Famous street Food: मुंबई के कुछ खास स्ट्रीट फूड जिसे खाकर आपका दिल भी हो जाएगा खुश

मुंबई जो महाराष्ट्र राज्य की राजधानी है और अपने समुद्र के लिए फेमस भी लेकर वहां पर समुद्र और वहां की लाइफस्टाइल जैसे ही पॉपुलर वहां का खाना भी है, कुछ ऐसे खान जो आपका दिल खुश कर देंगे तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से स्ट्रीट फूड है जो आप भी जब मुंबई जाएंगे तो ट्राई कर सकते हैं या फिर आप मुंबई के हैं तो वहां पर जाकर खा सकते हैं।


By: Komal Kumari | Published: July 13, 2025 1:59:46 AM IST

Mumbai Famous street Food: मुंबई के कुछ खास स्ट्रीट फूड जिसे खाकर आपका दिल भी हो जाएगा खुश - Photo Gallery
1/6

मिसल पाव

मिसल पाव एक महाराष्ट्रीयन पॉपुलर डिश है जिसे लोग महाराष्ट्र के लोग काफी चाव से खाते हैं, मिसल जो है, अंकुरित फलियों से बनी एक करी है, यह खाना अपने तीखेपन के लिए जाना जाता है।

Mumbai Famous street Food: मुंबई के कुछ खास स्ट्रीट फूड जिसे खाकर आपका दिल भी हो जाएगा खुश - Photo Gallery
2/6

दाबेली

दाबेली गुजरात मे मिलने वाला एक डिश है, लेकिन यह डिश मुंबई में स्ट्रीट फूड्स पर मिलते हैं , इसमें एक पाव होता है जिसके अंदर मसाले वाले आलू की स्टफिंग की जाती है यह खाने में तीखा होता है और बहुत स्वादिष्ट होता है।

Mumbai Famous street Food: मुंबई के कुछ खास स्ट्रीट फूड जिसे खाकर आपका दिल भी हो जाएगा खुश - Photo Gallery
3/6

वडा पाव

यह महाराष्ट्र स्ट्रीट फूड का सबसे फेमस फूड में से एक है, इसे लोग मुंबई के बर्गर के नाम से भी जानते हैं, वडा पाव स्वास्थ्य से भरपूर और तीखा होता है जो महाराष्ट्र में सिर्फ 5 रुपये का एक मिलता है।

Mumbai Famous street Food: मुंबई के कुछ खास स्ट्रीट फूड जिसे खाकर आपका दिल भी हो जाएगा खुश - Photo Gallery
4/6

समोसा चाट

यह एक स्वादिष्ट चैट है जो महाराष्ट्र में मिलता है, जिसमें समोसा तोड़ के उसके ऊपर गरम-गरम सब्जी के साथ हरी चटनी रख के और प्याज के साथ खाने को दिया जाता है।

Mumbai Famous street Food: मुंबई के कुछ खास स्ट्रीट फूड जिसे खाकर आपका दिल भी हो जाएगा खुश - Photo Gallery
5/6

पानी पुरी

पानी पुरी जिसे हम गोलगप्पा भी कहते हैं यह भी महाराष्ट्र का एक फेमस स्ट्रीट फूड है, जिसमें मसालेदार आलू और बोले डाले जाते हैं और साथ में गोलगप्पे के अंदर इमली का पानी के साथ खाने को दिया जाता है।

Mumbai Famous street Food: मुंबई के कुछ खास स्ट्रीट फूड जिसे खाकर आपका दिल भी हो जाएगा खुश - Photo Gallery
6/6

भेलपुरी

भेलपुरी जिसे महाराष्ट्र में से पूरी भी कहते हैं, इसके अंदर मुरमुरे कुरकुरा प्याज और कुछ चटनी के साथ ऐसे लोगों को दिया जाता है यह स्वाद में तीखा होता है और चटपटा भी।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.