• Home>
  • Gallery»
  • फिल्म Dhurandhar में रणवीर के साथ नजर आते सुनील ग्रोवर, आखिर क्यों ‘मशहूर गुलाटी’ को नहीं मिला कोई रोल

फिल्म Dhurandhar में रणवीर के साथ नजर आते सुनील ग्रोवर, आखिर क्यों ‘मशहूर गुलाटी’ को नहीं मिला कोई रोल

Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, बल्कि लोगों का दिल भी जीत रही है. अक्षय खन्ना से लेकर अर्जुन रामपाल तक, इस फिल्म के हर किरदार को एक नई पहचान मिली है. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन बदकिस्मती से वह यह मौका चूक गए.


By: Heena Khan | Published: December 15, 2025 12:41:46 PM IST

dhurandhar - Photo Gallery
1/6

क्या बोले मुकेश

मुकेश ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं हमेशा सोचता हूँ कि लोगों को कैसे सरप्राइज़ किया जाए और कास्टिंग को और ज़्यादा दिलचस्प, मज़ेदार और फ्रेश कैसे बनाया जाए. मैं इस फ़िल्म के साथ भी यही करना चाहता था. लोग फ़िल्म में ट्विस्ट की उम्मीद कर रहे थे, इसलिए मैं कास्टिंग के साथ चीज़ों को ट्विस्ट करना चाहता था. सबको लगना चाहिए कि यह एक सोची-समझी प्रक्रिया थी और हमने किसी को भी ऐसे ही रैंडमली कास्ट नहीं किया."

Dhurandhar Box Office Collection Day 6 - Photo Gallery
2/6

इस रोल ने दीखते सुनील

मुकेश ने बताया कि उन्होंने आलम के रोल के लिए सुनील ग्रोवर को कास्ट करने पर भी विचार किया था, लेकिन आखिर में गेरा को कास्ट करने का फैसला किया.

फिल्म Dhurandhar में रणवीर के साथ नजर आते सुनील ग्रोवर, आखिर क्यों ‘मशहूर गुलाटी’ को नहीं मिला कोई रोल - Photo Gallery
3/6

धुरंधर बनी सुपरहिट

कुल मिलाकर, मुकेश ने कहा कि धुरंधर एक ऐसी फिल्म है जिस पर उन्हें हमेशा गर्व रहेगा, और इस फिल्म के लिए उन्हें जिस तरह का प्यार और उत्साह मिला है, वह बेमिसाल है.

dhurandhar - Photo Gallery
4/6

धुरंधर

उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले एक साल में बहुत कुछ किया है, तेरे इश्क में, दिल्ली क्राइम, द फैमिली मैन 3, महारानी, और भी बहुत कुछ. लेकिन धुरंधर के लिए मुझे जो प्यार मिल रहा है, वह वैसा ही है जैसा मुझे गैंग्स ऑफ वासेपुर, काई पो चे और बजरंगी भाईजान के लिए मिला था'.

फिल्म Dhurandhar में रणवीर के साथ नजर आते सुनील ग्रोवर, आखिर क्यों ‘मशहूर गुलाटी’ को नहीं मिला कोई रोल - Photo Gallery
5/6

आदित्य धर

आदित्य धर की धुरंधर को जाने-माने और कम जाने-पहचाने एक्टर्स को बिल्कुल अलग अवतार में पेश करने के लिए तारीफ मिली है, यह एक क्रिएटिव फैसला था जिसके बारे में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का कहना है कि इसका मकसद दर्शकों को सरप्राइज़ देना था.

Dhurandhar Box Office Collection Day 6 - Photo Gallery
6/6

किस रोल में दिखे कलाकार

क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने इस स्पाई थ्रिलर में रणवीर सिंह के अंडरकवर जासूस हमजा अली मजारी के रोल की तारीफ की है, साथ ही इसकी स्टार-स्टडेड सपोर्टिंग कास्ट की भी, जिसमें आर. माधवन इंडियन स्पाईमास्टर अजय सान्याल, संजय दत्त एसपी चौधरी असलम, अक्षय खन्ना डाकू रहमान और अर्जुन रामपाल ISI मेजर इकबाल के रोल में हैं.