ऐसे महान धर्मगुरु जो महिलाओं पर दे चुके अभद्र बयान, साध्वी प्रज्ञा का भी नाम शामिल
Babas Controversial Opinion on Women: पिछले कुछ महीनों में, कुछ बहुत परेशान करने वाली और शर्मनाक खबरें सामने आई हैं. जब जाने-माने धार्मिक नेता और राजनेता ऐसी बातें कहने लगते हैं, जैसे, “अगर कोई लड़की अपनी मर्ज़ी से दूसरे धर्म के किसी लड़के से शादी करती है, तो उसके पैर तोड़ दो,” और यहाँ तक कि यह भी कहते हैं, “जो औरतें बेटे को जन्म देती हैं, वे ज़हरीले साँपों जैसी होती हैं,” तो ये सिर्फ़ बयान नहीं हैं; ये ऐसे संकेत हैं जो अपराधियों को खुली छूट देते हैं. ऐसे ही कुछ धर्मगुरु और कुछ नेता ऐसे हैं जो ऐसे बयानबाजी कर चुके हैं.
साध्वी प्रज्ञा
सबसे पहले नाम आता है साध्वी प्रज्ञा का जो भोपाल से BJP की पूर्व सांसद थीं. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कहती हैं कि “अगर हमारी लड़की हमारा कहना नहीं मानती है अगर हमारी लड़की किसी विधर्मी के यहां जाने का प्रयास करती हैं तो उसकी टांगे तोड़ देनी चाहिए.
रामभद्राचार्य
अगर महिलाएं बच्चे पैदा नहीं करेंगी तो दो-दो रुपए में बिकेंगी” “हिंदू धर्म में महिलाएं देवी होती हैं और मुस्लिम धर्म में बेबी होती हैं” बता दें ये आपत्तिजनक टिप्पणी किसी आम आदमी की नहीं है बल्कि जगत गुरु कहे जाने वाले रामभद्राचार्य जी और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती के हैं.
अनिरुद्धाचार्य
अनिरुद्धाचार्य कहते हैं “अब 25 साल की लड़कियां चार जगह मुंह मार ली होती हैं. सब नहीं पर बहोत और वो 25 साल तक आती है तो पूरी जवान होकर आती है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कुछ इसी तरह से ही महिलाओं को लेकर अपना बयान दिया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘रात 12:30 बजे के बाद वे छात्राएं हॉस्टल से बाहर कैसे निकल गईं? कॉलेज को इस पर जवाब देना होगा.’
इन नेताओं ने की अभद्र बयानबाजी
आपको बता दें बीते कुछ दिनों में महिलाओं को लेकर कई नामी लोगों ने विवादित और शर्मनाक टिप्पणियां की हैं. वहीँ ये वही देना हैं जो महिलाओं को लेकर अभद्र बयान दे चुके हैं.