सावधान! WhatsApp पर ये काम करने से आपका अकाउंट हो सकता है बैन
WhatsApp दुनिया का एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है जिसे भारत में बहुत से लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ गलतियों की वजह से आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है. हो सकता है आपको वॉर्निंग भी न मिले. WhatsApp के अनुसार कोई भी एक्टिविटी जो यूज़र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है और सेवा की शर्तों का उल्लंघन करती है उसके कारण अकाउंट बैन हो सकता है.
Slide 1
अगर आप WhatsApp का अनऑफिशियल वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है.
Slide 2
GB WhatsApp, Yo WhatsApp और WhatsApp Plus जैसे वर्जन अतिरिक्त फीचर्स देते हैं लेकिन ये आधिकारिक ऐप नहीं हैं
Slide 3
अगर आप बहुत सारे लोगों को मैसेज भेजते हैं और उन्हें आपका नंबर सेव नहीं है तो आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है
Slide 4
एक ही मैसेज को कई लोगों को भेजना या अनजान लोगों को ग्रुप में जोड़ना WhatsApp को स्पैम दिख सकता है और आपका अकाउंट बैन हो सकता है
Slide 5
WhatsApp ऐसे अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर सकता है जो गाली-गलौज, ब्लैकमेल या नफरत फैलाने वाले मैसेज भेजते हैं.
Slide 6
अगर आपको WhatsApp ने चेताया है और आप वही काम फिर से करते हैं तो अकाउंट बैन हो सकता है