इस्लाम में क्या होता है जिहाद? आतंकी उमर के दिल्ली ब्लास्ट के बाद चर्चा में आया शब्द
What is Jihad: दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद से जिहाद शब्द एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है, आतंकी उमर की वीडियो वायरल होने के बाद से इस मुद्दे को लेकर चर्चा अब तेज है.
जिहाद का मतलब
जिहाद शब्द के कई अर्थ हैं और आजकल इसे नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है। इसलिए, जिहाद की कुरान और पैगंबर मुहम्मद के कथनों के आलोक में पुनः समीक्षा की जानी चाहिए।
अरबी शब्द है जिहाद
जिहाद एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है "संघर्ष।" अरबी में इसका प्रयोग सभी प्रकार के संघर्ष के लिए किया जाता है।
4 तरह का होता है जिहाद
हदीस के अनुसार जिहाद चार प्रकार का होता है, जो दिल से, जुबान से, हाथ से और तलवार से होता है।
क्या है जिहाद ?
दिल से जिहाद का अर्थ है अपने भीतर बसी बुराइयों के शैतान से लड़ना. जुबान से जिहाद का अर्थ है सच बोलना और इस्लाम के पैगाम को व्यक्त करना.
तलवार से जिहाद
हाथ से जिहाद का अर्थ है शारीरिक बल से अन्याय या अन्याय का सामना करना, जिसमें हथियार वर्जित हैं। चौथा है तलवार या सशस्त्र जिहाद, जो सब जानते ही है।
युद्ध नहीं है जिहाद
जिहाद का मतलब ज़रूरी तौर पर युद्ध नहीं होता। जिहाद को युद्ध समझने की भूल न करें, क्योंकि अरबी भाषा (इस्लामी) में युद्ध के लिए अलग शब्द इस्तेमाल होता है, जैसे "ग़ज़वा" या "मगज़ी"।
जिहाद को लेकर मिथ
जिहाद को लेकर बहुत गलतफहमियां हैं. मौजूदा दौर में मुस्लिम जगत के कट्टरपंथियों ने मारकाट को जिहाद मान लिया.