Box Office Collection: अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ ने मारी बाजी, ‘कांथा’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ का धंधा हुआ मंदा!
De De Pyaar De Vs The Girlfriend Collection: अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार 2 ने 5 दिन में 45 करोड़ के आस-पास का बिजनेस कर लिया है. हालांकि, कांथा और रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड का बिजनेस बीच हफ्ते में थोड़ा मंदा पड़ गया है.
दे दे प्यार दे 2, कांथा और द गर्लफ्रेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की भी कई फिल्में सिनेमाघरों में एक हफ्ते के बाद भी टिकी हुई हैं और बिजनेस कर रही हैं. हालांकि, कुछ का बिजनेस तगड़ा चल रहा है और कुछ का धंधा मंदा हो गया है. आइए, यहां जानते हैं दे दे प्यार दे 2, कांथा और द गर्लफ्रेंड की कमाई का क्या हाल है.
अजय देवगन की फिल्म का हाल?
अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा बिजनेस कर रही है. दे दे प्यार दे 2 ने मंगलवार की कमाई के साथ 45 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
दे दे प्यार दे 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दे दे प्यार दे 2 ने मंगलवार को 5 करोड़ का बिजनेस किया है. अजय देवगन स्टारर ने सोमवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 5 दिनों के कुल कलेक्शन के बाद अब फिल्म का कुल कलेक्शन 45 करोड़ के पार पहुंच गया है.
दुलकर सलमान की फिल्म कांथा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है और ठीक-ठाक बिजनेस कर रही है.
कांथा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दुलकर सलमान की कांथा फिल्म ने मंगलवार को 1.7 करोड़ का बिजनेस किया है. मंगलवार के बाद कांथा का कुल कलेक्शन 17.40 करोड़ रुपये हो गया है.
रश्मिका मंदाना की फिल्म का हाल
रश्मिका मंदाना की फिल्म द गर्लफ्रेंड 12 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी भी यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है.
द गर्लफ्रेंड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रश्मिका मंदाना की फिल्म द गर्लफ्रेंड ने मंगलवार को 37 लाख रुपये की कमाई की है. 12 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 16.29 करोड़ हुआ है.
यामी गौतम की फिल्म का हाल
यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर हक फिल्म भी 12 दिन से सिनेमाघरों में टिकी हुई है. लेकिन, फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट कर रह गई है.
हक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक ने 12वें दिन 40.5 लाख रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, 12 दिनों में हक का टोटल कलेक्शन 17.75 करोड़ रुपये हो गया है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.