• Home>
  • Gallery»
  • Which cities receive the heaviest rainfall in India? Know their names!: भारत मे सबसे ज्यादा मूसलाधार बारिश किन-किन शहरों मे होती है ? जानिए इनके नाम !

Which cities receive the heaviest rainfall in India? Know their names!: भारत मे सबसे ज्यादा मूसलाधार बारिश किन-किन शहरों मे होती है ? जानिए इनके नाम !

वैसे तो भारत में बारिश होती रहती हैं।लेकिन कुछ स्थानों पर बहुत तेज बहुत ज्यादा मात्रा में बारिश होती हैं जहां का मौसम बहुत शानदार रहता हैं और वहां काफी तरीके के जंगल भी होता है। यह  जगहें देखने मैं बहुत खूबसूरत लगती है।


By: Prachi Singh | Published: July 4, 2025 11:09:36 AM IST

Which cities receive the heaviest rainfall in India? Know their names!: भारत मे सबसे ज्यादा मूसलाधार बारिश किन-किन शहरों मे होती है ? जानिए इनके नाम ! - Photo Gallery
1/7

मौसिनराम, मेघालय (उत्तर-पूर्व)

दुनिया का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान जिस पर
सालाना औसतन बारिश: 11,871 मिमी तक और
चारों ओर हरियाली और बादलों से घिरा

Which cities receive the heaviest rainfall in India? Know their names!: भारत मे सबसे ज्यादा मूसलाधार बारिश किन-किन शहरों मे होती है ? जानिए इनके नाम ! - Photo Gallery
2/7

चेरापूंजी, मेघालय (उत्तर-पूर्व)

दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश के लिए प्रसिद्ध
गुफाओं, झरनों और पहाड़ियों का अद्भुत दृश्य देखने लायक होता है।

Which cities receive the heaviest rainfall in India? Know their names!: भारत मे सबसे ज्यादा मूसलाधार बारिश किन-किन शहरों मे होती है ? जानिए इनके नाम ! - Photo Gallery
3/7

पसिघाट, अरुणाचल प्रदेश (पूर्वी भारत)

हरे-भरे जंगल और ब्रह्मपुत्र नदी का किनारा यहां
मानसून के समय ज़बरदस्त बारिश होती है।

Which cities receive the heaviest rainfall in India? Know their names!: भारत मे सबसे ज्यादा मूसलाधार बारिश किन-किन शहरों मे होती है ? जानिए इनके नाम ! - Photo Gallery
4/7

कोझिकोड, केरल (दक्षिण भारत)

अरब सागर के किनारे बसा खूबसूरत शहर जहाँ
जून से सितंबर के बीच भारी बारिश होती है

Which cities receive the heaviest rainfall in India? Know their names!: भारत मे सबसे ज्यादा मूसलाधार बारिश किन-किन शहरों मे होती है ? जानिए इनके नाम ! - Photo Gallery
5/7

अगुम्बे, कर्नाटक (दक्षिण-पश्चिम)

इसे दक्षिण का चेरापूंजी' कहा जाता है
पश्चिमी घाट में स्थित – हरियाली और जैव विविधता से भरपूर है यह स्थान ।

Which cities receive the heaviest rainfall in India? Know their names!: भारत मे सबसे ज्यादा मूसलाधार बारिश किन-किन शहरों मे होती है ? जानिए इनके नाम ! - Photo Gallery
6/7

मुंबई, महाराष्ट्र (पश्चिमी भारत)

यहाँ अरब सागर से लगकर होता है जबरदस्त मॉनसून
तेज़ बारिश के साथ शहर की खूबसूरती देखते ही बनती है

Which cities receive the heaviest rainfall in India? Know their names!: भारत मे सबसे ज्यादा मूसलाधार बारिश किन-किन शहरों मे होती है ? जानिए इनके नाम ! - Photo Gallery
7/7

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल (पूर्वी भारत)

पहाड़ियों में बसा और मानसून में भीगा हुआ शहर यह
चाय बागानों में बारिश का जादू है।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.