• Home>
  • Gallery»
  • Aaj Ka Rashifal 1 November 2025: सिंह, तुला समेत इन 4 राशियों को मिलेगी बड़ी सफलता, आर्थिक परेशानियां होगी खत्म! जानें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 1 November 2025: सिंह, तुला समेत इन 4 राशियों को मिलेगी बड़ी सफलता, आर्थिक परेशानियां होगी खत्म! जानें मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 01 November 2025 : ग्रहीय स्थिति में हो रहे बदलाव आपके जीवन के भिन्न-भिन्न पहलू पर अपना असर डालते हैं. आज सुबह 09ः11 तक कार्तिक शुक्ल दशमी तिथि रहेगी, उपरांत एकादशी तिथि लग जाएगी साथ ही शतभिषा नक्षत्र और ध्रुव योग है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए वृष, कन्या और मीन राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन शुभ रहने वाला है. आगे भी अपनी स्थिति को मजबूत बनाए  रखने के लिए सजगता के साथ काम करें. तो वहीं वृष राशि वालों को घर के सबसे वृद्ध व्यक्ति की सेहत का ध्यान रखना है क्योंकि उन्हें इंफेक्शन होने का खतरा है. अन्य राशि के लोगों को आज के दिन किस तरह की  बरतनी होगी सावधानियां और कैसा बीतेगा उनका दिन? जानने के लिए  पढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल-


By: Heena Khan | Last Updated: November 1, 2025 6:06:11 AM IST

Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष राशिफल

मेष राशि (Aries): खुद को अधिक मेहनत करने के लिए मानसिक रुप से तैयार कर लें क्योंकि आज आपको पूर्व के काम के साथ-साथ नयी ज़िम्मेदारियां भी मिलने वाली है. डंप माल को निकालने का प्रयास करें, उसके बाद ही नये माल की खरीदारी करें, क्योंकि माल खराब होने के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ आपके संबंध ठीक होंगे, रिश्ते मधुर होंगे और लंबी बातचीत करने का मौका भी मिलेगा. पारिवारिक फैसले लेते समय सभी की इच्छाओं को वरीयता दें और उसी के अनुसार फैसले ले. पूर्व की बीमारी इस समय मानसिक तनाव का कारण बन सकती है, जिसको लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष राशिफल

वृष राशि (Taurus) जो लोग संविदा पर या कॉन्ट्रेक्च्युल बेस्ड नौकरी कर रहे हैं, उन्हें नौकरी संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है. यदि किसी तरह की मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं, तो कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. रिलेशनशिप में उलझ कर अपने जीवन के अन्य महत्वपूर्ण बातों को इग्नोर मत करें, जिसके लिए बाद में सिर्फ और सिर्फ पछतावा हो. घर के वृद्ध व्यक्ति को चेस्ट इन्फेक्शन होने की आशंका है, इसलिए ठंडी खाने पीने की चीजों से उनका बचाव करें. वाहन चलाने वाले लोग यातायात के सभी नियमों का पालन करें, अन्यथा वाहन दुर्घटना होने में देर नहीं लगेगी.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि (Gemini): कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर नजर रखें क्योंकि उनसे सही ढंग से काम निकलवाने के लिए आपको थोड़ा सख्त भी होना पड़ेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आर्थिक कमजोरी महसूस हो सकती है, इसलिए इस समय बहुत सोच समझकर खर्च करें. ज्ञानार्जन की ओर रुझान बढ़ेगा, आप में कुछ नया सीखने की इच्छा जागेगी, जिसके लिए आप एक कदम बढ़ाते हुए भी नजर आने वाले हैं. अपनी समस्याओं को जीवनसाथी से साझा करें, इससे आपके संबंध तो मजबूत होंगे ही साथ तनाव में कुछ कमी भी होगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज पारिवारिक वातावरण सामान्य रहने वाला है.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क राशिफल

कर्क राशि (Cancer): कार्यस्थल पर दूसरों की मदद करने के भाव को बढ़ावा दें, जिससे लोगों के मन में आपके प्रति जो भी कड़वाहट है वह भी दूर हो जाएगी. कारोबार में संतान या जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जिनकी वजह से आपको कार्यभार में काफी राहत मिलने वाली है. पढ़ाई के साथ करियर में भी एक्टिव लोगों के लिए आज का दिन कुछ चुनौतीपूर्ण हो सकता है. परिवार के साथ कुछ विशेष मुद्दों पर चर्चा करने का मौका मिलेगा, जिसमें घर के नवीनीकरण या मांगलिक कार्यक्रम संबंधी योजना बनने की संभावना है. पेट के निचले हिस्से में दर्द और जलन की आशंका है इसलिए पानी का सेवन अधिक करें.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह राशिफल

सिंह राशि (Leo): कॉन्फिडेंस के साथ कार्य करें, कुछ पॉजिटिव थॉट भी आएंगे जिनका आपको उपयोग करना चाहिए. आज के दिन किसी भी डील को पक्का करने में ज्यादा समय लेने से बचना है, अधिक सोच-विचार करने से हानि हो सकती है. युवा वर्ग अपने सिद्धांतों और नियमों के साथ समझौता करने से बचें और अनुकूल समय की प्रतीक्षा करें. जो लोग घर से दूर रहते हैं, उन्हें माता- पिता के संपर्क में बने रहने का प्रयास करना है. गर्भवती महिलाओं को सचेत रहना है, छोटी सी लापरवाही बड़ी मुश्किलों को जन्म दे सकती है.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या राशिफल

कन्या राशि (Virgo): ऑफिशियल कार्यों में स्थिति अच्छी रहेगी, सहयोगी और उच्चाधिकारी दोनों ही स्तर के लोग आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे. उधारी पर कारोबार करने से बचना है, फिर चाहे वह धनराशि छोटी हो या बड़ी. कानूनी मामले पहले से और खराब हो सकते हैं, इसलिए इन मुद्दों को समझदारी से संभालने का प्रयास करें. पढ़ाई के अलावा विद्यार्थी वर्ग की रचनात्मक कार्यों को करने में रुचि बढ़ेगी. संतान से उसके करियर के विषय में बात करें. सेहत के मामले में चिंता परेशानी वाली कोई बात नहीं है. छोटे-मोटी बीमारी होगी, जो इलाज करने पर सही भी हो जायेंगी.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला राशिफल

तुला राशि (Libra): इंजीनियरिंग या आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को कामकाज से जुड़ी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग इत्र, एसेंस का काम करते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. युवा वर्ग सात्विक और अच्छे मित्रों की बढ़ोतरी करने पर ध्यान दें और यदि आपके पास पहले से ऐसे मित्र है तो उनके साथ संबंध मधुर रखें. घर की जरुरत से जुड़े किसी सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है. लंबे समय के बाद भरपूर नींद का आनंद उठाने का मौका मिलेगा, जिस वजह से आज सेहत में आराम महसूस करेंगे.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि (Scorpio): आज के दिन कार्य की अधिकता रहेगी इसमें कोई संदेह नहीं है. ऐसे में आप हड़बड़ाहट की वजह से गलत कार्य भी कर सकते हैं, इसलिए शांत होकर कार्य करें. कारोबार के विकास के लिए मेहनत को तो बढ़ाना ही है, साथ ही समय-समय पर कारोबार का मूल्यांकन भी करना है. किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है, जिसमें आपकी जीत भी निश्चित हैं इसलिए जमकर मेहनत करें. काफी समय के बाद परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का प्रयास करें. जो लोग स्मोकिंग करते है, उन्हें उसका त्याग कर देना चाहिए क्योंकि फेफड़ों का विशेष का ध्यान रखना है.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु राशिफल

धनु राशि (Sagittarius): कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाने के साथ आपको ऑफिशियल डाटा को संभालकर रखने की जिम्मेदारी का भी ध्यान रखना है. होम डेकोरेशन से संबंधित व्यापार करने वालों को डिस्प्ले पर फोकस करना चाहिए. कुछ अप्रत्याशित घटनाओं को देखकर युवाओं के मन में नकारात्मक बातें चल सकती चल सकती है, जिससे उन्हें बचने का प्रयास करना है. घर में फायर सिस्टम मजबूत रखें, अग्नि दुर्घटना होने की आशंका है. हाथों की केयर करें किसी तरह की चोट लगने की आशंका है.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर राशिफल

मकर राशि (Capricorn): आज आपको सतर्कता बरतते हुए कार्यों को अंजाम देना होगा क्योंकि नकारात्मक ग्रह गलती कराने के फिराक में है. ग्राहक कमाई का जरिया है, इसलिए उनसे हर स्थिति में तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करें. युवा वर्ग को करियर क्षेत्र में परामर्श की आवश्यकता पड़ सकती है. परिवार का कोई सदस्य आज आपके पास आर्थिक सहयोग की उम्मीद से आ सकता है. सेहत में कफ सम्बन्धी समस्याओं से आज सावधान रहें, सर्द-गर्म से बच कर रहें.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि (Aquarius): काम में ध्यान कम और इधर-उधर की बातें आपका ध्यान अपनी ओर ज्यादा आकर्षित कर सकती है. जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं, उन्हें कोई भी निर्णय लेने से पहले पार्टनर से सहमति जरूर ले लेनी चाहिए. युवाओं के लिए आज का दिन उदासी वाला हो सकता है क्योंकि पार्टनर के साथ कुछ खटपट होने की आशंका है. यदि परिवार में विषम परिस्थिति चल रही थी, तो मन मस्तिष्क से परिस्थितियों का अवलोकन करते हुए घर का माहौल शांत बनाएं. साफ सुथरा टॉयलेट का इस्तेमाल करें, साथ ही पानी भी अधिक मात्रा पिएं क्योंकि यूरिन इन्फेक्शन होने की आशंका है.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन राशिफल

मीन राशि (Pisces): जो लोग उच्च पदवी पर है, वह आज के दिन परामर्शदाता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. व्यापारी वर्ग प्रखर बुद्धि का प्रयोग करते हुए कठिन परिस्थितियों से चोटिल हुए बगैर बाहर आने में सफल होंगे. यदि किसी तरह की दुविधा में फंसे है तो अंतर्मन की आवाज़ सुने, बाहरी लोगों के बहकावे में आने से बचें. जीवनसाथी का सहयोग न केवल प्रोफेशनल लाइफ में बल्कि घरेलू कामकाज में भी भरपूर सहयोग मिलेगा. सेहत के मामले में दिन सामान्य रहेगा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे.