Live

Breaking: मोकामा हत्याकांड पर तेजस्वी ने कहा- अपराधी NDA के महाजंगलराज में मचा रहे तांडव, मुंबई क्राइम ब्रांच करेगी पवई एनकाउंटर की जांच

🕒 Updated: October 30, 2025 09:38:51 PM IST

Breaking News 30 October 2025 : बिहार चुनाव 2025 के तहत आगामी 6 नवंबर, 2025 को पहले चरण के लिए 121 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) समेत अन्य राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. राहुल गांधी के छठ पूजा के साथ-साथ नरेन्द्र मोदी के ऊपर की गई टिप्पणी के बाद बिहार में चुनावी माहौल में गर्माहट आ गई है. बिहार चुनाव से पहले हत्याओं का दौर भी शुरू हो गया है. पुलिसकर्मी की हत्या के बाद मोकामा में जन स्वराज पार्टी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी खबर है. परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ के खिलाफ याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है.  ‘द ताज स्टोरी’ की रिलीज रोकने के लिए सूचना-प्रसारण मंत्रालय और CBFC में शिकायत दर्ज कराई गई है. उधर, मुंबई में RA स्टूडियो में मानसिक रूप से बीमार शख्स ने कुछ बच्चों को बंधक बना लिया गया. बताया जा रहा है कि इन बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. बाद में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उधर, विदेश की बात करें तो पाक-अफगानिस्तान संघर्ष पर MEA का बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. वहीं, पाकिस्तान और अफगानिस्तान संघर्ष पर मंत्रालय ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान द्वारा अपने क्षेत्रों पर संप्रभुता का उपयोग किए जाने से पाकिस्तान नाराज है. 

Breaking News 30 October 2025
Breaking News 30 October 2025

सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की फाइनल डेटशीट जारी 

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का अंतिम कार्यक्रम जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी. अंतिम डेटशीट में कई बदलाव देखने को मिले हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना परीक्षा कैलेंडर फाइनल डेटशीट के अनुसार अपडेट कर लें.

Breaking News 30 October 2025: सीबीएसई ने जारी की एग्जाम की डेटशीट,  बिहार में  जन स्वराज पार्टी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

Live Updates

  • 21:38 (IST) 30 Oct 2025

    Breaking News 30 October 2025: मुंबई क्राइम ब्रांच करेगी पवई एनकाउंटर की जांच

    Breaking News 30 October 2025: पवई एनकाउंटर की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. उधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमें पवई घटना की जानकारी मिली है. जब मुझे इस बारे में सूचना मिली तब मैं एक कार्यक्रम में मौजूद था.

  • 19:46 (IST) 30 Oct 2025

    Breaking News 30 October 2025: मोकामा हत्याकांड पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, अपराधी एनडीए के महाजंगलराज में मचा रहे तांडव

    Breaking News 30 October 2025: मोकामा हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव ने एनडीए पर हमला बोला है. उन्होंने कहा किसत्ता पोषित दुर्दांत अपराधी एनडीए के महाजंगलराज में तांडव मचा रहे हैं. बिहार में एक दरोगा की निर्मम हत्या कर दी गई. अपराध के लिए कुख्यात मोकामा में सत्ता संरक्षित गुंडों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता दुलार चंद्र यादव की हत्या कर दी.

  • 19:11 (IST) 30 Oct 2025

    Breaking News 30 October 2025:  भारत को मिला 339 रनों का टारगेट,  ऑस्ट्रेलिया से जीता तो फाइनल का टिकट पक्का

    Breaking News 30 October 2025: भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 339 रनों का टारगेट मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा है. भारतीय महिला टीम अगर इस मैच को जीत जाती है तो वह फाइनल में अपनी जगह बना लेंगी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 49.5 ओवर में 338 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 

  • 19:01 (IST) 30 Oct 2025

    Breaking News 30 October 2025: जस्टिस सूर्यकांत अगले प्रधान न्यायाधीश नियुक्त

    Breaking News 30 October 2025:  जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर, 2025 से देश के मुख्य न्यायाधीश होंगे. मौजूदा प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने केंद्र सरकार से उनकी नियुक्ति की सिफारिश की थी.

  • 18:28 (IST) 30 Oct 2025

    बिहार के भोजपुर में BJP नेता बृजभूषण के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग, सभी सुरक्षित

    बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार जोरों पर है. इस बीच बिहार के भोजपुर में BJP नेता बृजभूषण के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई है. इसमें  सभी सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के चलते हेलिकॉप्टर की आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी.