Your browser doesn't support HTML5 video.
आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख कर किसी का भी कलेजा कांप जाए, एक महिला दुकानदार ने अपनी पूरी दुकान का सामान एक ग्राहक को दिखाया, घंटों मेहनत की, लेकिन अंत में ग्राहक ने बड़ी ही बेरुखी से कह दिया कि उसे कुछ भी पसंद नहीं आया, दुकानदार महिला इस कदर टूट गई कि वह ग्राहक के पैर पकड़कर रोने लगी और मिन्नतें करने लगी कि वह कुछ तो ले ले.
यह वीडियो हमें सोचने पर मजबूर करता है कि क्या एक ग्राहक के तौर पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है? किसी की मेहनत को इस तरह पैरों में रौंदना सरासर गलत है, दुकानदार के भी जज्बात होते हैं, सिर्फ ‘कस्टमर’ बनकर हमें इंसानियत नहीं भूलनी चाहिए.

