Your browser doesn't support HTML5 video.
Shehnaaz Gill: शहनाज गिल का पाकिस्तानी ड्रामा “मेरी जिंदगी है तू” के प्रति प्यार अब जुनून में बदल गया है, एक ताजा बातचीत में शहनाज काफी इमोशनल नजर आईं और उन्होंने कहा कि वह इस ड्रामे के हीरो से दिल से जुड़ चुकी हैं, उन्होंने डरते हुए कहा कि अगर कहानी में उस लड़के को कुछ भी होता है, तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकेंगी, शहनाज की इस मासूमियत और किसी काल्पनिक किरदार के प्रति उनके इस गहरे लगाव ने सोशल मीडिया पर सबको भावुक कर दिया है.

