Your browser doesn't support HTML5 video.
Father Son Duo: जावेद जाफरी और मीजान जाफरी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें दोनों ने अपने शानदार डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया, बाप-बेटे की जोड़ी ने डांस के जरिए ऐसा गदर मचाया कि देखने वाले बोले — अब तो DNA टेस्ट की जरूरत ही नहीं, दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री और एनर्जी ने इस वीडियो को खास बना दिया है, जावेद जाफरी की क्लासिक स्टाइल और मीजान की मॉडर्न फ्लेवर का यह मिक्स फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

