Your browser doesn't support HTML5 video.
Viral Video: जयपुर के मालवीय नगर इलाके में जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच मंजिला अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया, यह इमारत बिना स्वीकृति के बनाई गई थी और शनिवार को बेसमेंट की मिट्टी खिसकने के कारण एक तरफ झुकने लगी थी, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, हादसे की गंभीरता और जान-माल के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत क्रेन की मदद से इमारत को सहारा दिया और रविवार को अधिकारियों की देखरेख में चले दो घंटे के विशेष अभियान में इसे सुरक्षित रूप से जमींदोज कर दिया.

