Advertisement
  • होम
  • टेक
  • इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म ने इंटरफ़ेस में किया बड़ा बदलाव, नाराज हुए यूज़र्स, बोले- इसकी क्या ज़रूरत थी?

इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म ने इंटरफ़ेस में किया बड़ा बदलाव, नाराज हुए यूज़र्स, बोले- इसकी क्या ज़रूरत थी?

इंस्टाग्राम ने हाल ही में अपने इंटरफ़ेस में बड़े बदलाव किए हैं, लेकिन ये अपडेट कुछ यूजर्स को रास नहीं आ रहे हैं। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इन बदलावों की जानकारी देते हुए बताया कि अब यूजर्स तीन मिनट तक के रील्स अपलोड कर सकेंगे। इंस्टाग्राम ने अपने आइकोनिक स्क्वायर प्रोफाइल ग्रिड को हटाकर रेक्टेंगल ग्रिड कर दी है.

Advertisement
Instagram, Instagram profile grid, tech news
  • January 20, 2025 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम ने हाल ही में अपने इंटरफ़ेस में बड़े बदलाव किए हैं, लेकिन ये अपडेट कुछ यूजर्स को रास नहीं आ रहे हैं। बता दें अमेरिका में TikTok पर बैन के साथ ही ये प्लेटफॉर्म ने इंटरफ़ेस में कई चीज़ें शामिल की है, जिसके साथ ही कुछ लोगों से ये इंस्टग्राम को टिकटॉक का नाम दे दिया है. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इन बदलावों की जानकारी देते हुए बताया कि अब यूजर्स तीन मिनट तक के रील्स अपलोड कर सकेंगे। इससे पहले यह सीमा सिर्फ 90 सेकंड तक की थी। इसके साथ ही प्रोफाइल ग्रिड में भी बदलाव किया गया है.

TikTok और YouTube को टक्कर देने की तैयारी

यह अपडेट ऐसे समय आया है जब YouTube शॉर्ट्स पहले ही तीन मिनट तक के वीडियो अपलोड करने की सुविधा दे रहा है और TikTok पर 10 मिनट तक के वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं। TikTok पर अमेरिका में हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध के बाद, इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म को क्रिएटर्स के लिए अधिक आकर्षक बनाने की दिशा में यह कदम उठाया है। कंपनी का दावा है कि लंबे वीडियो की सुविधा से क्रिएटर्स अपनी कहानियों को बेहतर तरीके से शेयर कर सकेंगे।

स्क्वायर से रेक्टेंगल प्रोफाइल ग्रिड

इंस्टाग्राम ने अपने आइकोनिक स्क्वायर प्रोफाइल ग्रिड को हटाकर रेक्टेंगल ग्रिड कर दी है. यह फैसला वर्टिकल ओरिएंटेशन में कंटेंट अपलोड करने वाले यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पहले स्क्वायर ग्रिड के कारण कंटेंट क्रॉप हो जाता था, लेकिन नए अपडेट के बाद प्रोफाइल का लुक भी बदल गया हो और कंटेंट बेहतर तरीके डाला जा सकता है. हालांकि इंस्टाग्राम के प्रोफाइल ग्रिड के अनुपात को बदलने पर कुछ यूजर्स नाराज़गी भी जता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि आपके प्रोफाइल ग्रिड बदलने के कारण उनकी इंस्टाग्राम थीम बिगड़ गई है.

बदलाव की कोई जरूरत नहीं थी

इसके अलावा इंस्टाग्राम ने एक्टिविटी नाम के फीचर को दोबारा पेश किया है। इस फीचर से यूजर्स देख सकते है कि उनके दोस्तों ने कौन से वीडियो को लाइक किया है। यह अपडेट पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है। अब दोस्तों की पसंद के वीडियो आपको बबल फॉर्म में नजर आएंगे। हालांकि कुछ यूज़र्स का कहना है कि पुराने इंटरफेस में बदलाव की कोई जरूरत नहीं थी।

ये भी पढ़ें: मोबाइल यूजर्स के लिए TRAI का बड़ा तोहफा, सिर्फ 10 रुपये सालाना में मिलेगा रिचार्ज प्लान


Advertisement