नई दिल्ली : फिनटेक मेजर Phone Pay यूपीआई के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके जरिए भारत के Phone Pay यूजर्स विदेश यात्रा के दौरान यूपीआई का उपयोग करके इंटरनेशनल मर्चेंट को भुगतान कर सकेंगे. फिलहाल इस फीचर में जिन देशों को शामिल किया जाएगा इनमें यूएई, मॉरीशस, सिंगापुर, भूटान और नेपाल शामिल है. इस सुविधा के लिए फोनपे ऐप में यूपीआई इंटरनेशनल को एक्टिव करना होगा.
Phone Pay ने एक बयान में कहा यूजर्स...