Live

T20 World Cup 2026 India Squad Announcement Live: टीम इंडिया में चयन के बाद ईशान किशन का आया पहला रिएक्शन

🕒 Updated: December 20, 2025 05:23:24 PM IST

T20 World Cup 2026 India Squad Announcement Live: भारतीय चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज और फरवरी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी है. खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरने वाली सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम में कई बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं. सबसे बड़ा झटका शुभमन गिल को लगा है, जिन्हें खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

T20 World cup squad
T20 World cup squad

वहीं, लंबे समय से चर्चा का विषय रहे ईशान किशन और ‘फिनिशर’ रिंकू सिंह पर सेलेक्टर्स ने दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट थमा दिया है. अक्षर पटेल को नई जिम्मेदारी देते हुए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती जैसे सितारों से सजी यह टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी अपनी ताकत दिखाएगी. सेलेक्टर्स के इन कड़े फैसलों ने साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप के मिशन में केवल ‘करंट फॉर्म’ को ही प्राथमिकता दी गई है.

टी20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड टी20I  के लिए भारत की टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन, रिंकू सिंह.

T20 World Cup 2026 India Squad Announcement Live: T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित. शुभमन गिल की छुट्टी ने सबको चौंकाया, तो ईशान किशन और रिंकू सिंह की हुई धमाकेदार वापसी. सूर्या की कप्तानी और अक्षर पटेल के नए रोल ने मचाई हलचल. देखिए 15 सदस्यीय फाइनल स्क्वाड की पूरी लिस्ट और पल-पल की अपडेट

Live Updates

  • 17:22 (IST) 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad Announcement Live: स्क्वाड में IPL टीमों का प्रतिनिधित्व

    T20 World Cup 2026 India Squad Announcement Live: आइए देखते हैं कि भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में हर IPL टीम से कितने खिलाड़ी हैं:

    4 - MI: सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा

    3 - KKR: वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा

    2 - DC: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव

    2 - SRH: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन

    2 - CSK: संजू सैमसन, शिवम दुबे

    1 - PBKS: अर्शदीप सिंह

    1 - GT: वाशिंगटन सुंदर

    RCB, LSG और RR से किसी भी खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना गया है।

  • 16:14 (IST) 20 Dec 2025

    ईशान किशन का आया पहला रिएक्शन

  • 15:36 (IST) 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad Announcement Live: सुनील गावस्कर ने एक्स-फैक्टर पर क्या कहा

    T20 World Cup 2026 India Squad Announcement Live: सुनील गावस्कर ने कहा "उप-कप्तान अक्षर पटेल, वह बल्ले और गेंद दोनों से एक्स-फैक्टर हैं. उनकी बैटिंग बहुत अच्छी हो गई है। वह गेंद को कहीं भी मार सकते हैं. वह बॉलिंग करते समय अपनी स्पीड में बदलाव करते हैं, क्रीज के पार बॉलिंग करते हैं. स्पीड में वेरिएशन लाने से उन्हें ग्रिप और टर्न मिलेगा. वह एक शानदार फील्डर भी हैं. वह एक्स-फैक्टर होंगे, उन्हें 5 या 6 नंबर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, और वह पहले 6 ओवर में बॉलिंग कर सकते हैं, वह ऐसा करने में सक्षम हैं. वह और हार्दिक पांड्या दोनों होंगे,"

  • 15:21 (IST) 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad Announcement Live: हरभजन ने किशन के बारे में कहा

    T20 World Cup 2026 India Squad Announcement Live: हरभजन ने कहा "पर्सनली मैं ईशान किशन के लिए बहुत खुश हूँ.. जिस तरह से उन्होंने संघर्ष किया है, वह वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं. वह इस फॉर्मेट के लिए बने खिलाड़ी हैं. अपनी टीम की कप्तानी करना और उसे जीत दिलाना, अपने राज्य के लिए पहला टाइटल जीतना, टीम में वापसी ही उनका इनाम है. हमने उन्हें और श्रेयस अय्यर को देखा, 2023 वर्ल्ड कप के बाद क्या हुआ. उनके खेलने का तरीका, हमने पहले भी देखा है, और अपनी ज़िंदगी में जिस भी चीज़ पर उन्हें काम करने की ज़रूरत थी, उन्होंने उस पर काम किया है, और अपने परफॉर्मेंस पर भी," 

  • 15:02 (IST) 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad Announcement Live: अजीत अगरकर ने शुभमन के बारे में क्या कहा

    T20 World Cup 2026 India Squad Announcement Live: अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "हम जानते हैं कि शुभमन कितना अच्छा खिलाड़ी है, शायद अभी थोड़े रन कम बना रहा है, पिछले वर्ल्ड कप में भी मौका नहीं मिला था, जो दुर्भाग्यपूर्ण था क्योंकि हमने एक अलग कॉम्बिनेशन चुना था, लेकिन यह सब कॉम्बिनेशन की बात है...जब आप 15 खिलाड़ी चुनते हैं, तो किसी न किसी को तो बाहर बैठना ही पड़ता है, और दुर्भाग्य से, इस समय वह गिल है,"