लखनऊ: मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक कबीर खान महाकुंभ में पहुंच गए हैं. मुस्लिम धर्म से होने के बावजूद उन्होंने संगम में स्नान करने का फैसला किया है. सलमान खान, कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके निर्देशक ने कहा है कि महाकुंभ में डुबकी लगाना भारत की संस्कृति से जुड़ा है.
मीडिया से बात करते हुए कबीर खान ने कहा- ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. ऐसा 12 साल में एक बार होता है. मैं यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं भी यहां पवित्र स्नान करूंगा.’ ये बातें हिंदू और मुसलमानों के बारे में नहीं हैं, ये बातें हमारे मूल, हमारे देश और हमारी सभ्यता के बारे में हैं। इसमें कोई हिंदू या मुस्लिम नहीं है, अगर आप मानते हैं कि आप भारतीय हैं तो आपको सबकुछ महसूस होना चाहिए।
#WATCH | Prayagraj, UP: On his Maha Kumbh visit, Film Director Kabir Khan says “I am very excited. This happens once in 12 years. I feel fortunate to have come here. I will take a holy dip here too. These things are not about Hindus and Muslims, these are the things of our… pic.twitter.com/oXabr6I0NQ
— ANI (@ANI) January 28, 2025
आपको बता दें कि अब तक फिल्म जगत की कई हस्तियां महाकुंभ में स्नान कर चुकी हैं. इस लिस्ट में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी शामिल हैं. कल कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन भी अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ महाकुंभ पहुंचे. इसके अलावा एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी कहा है कि वह महाकुंभ में जाएंगी और गंगा में स्नान करेंगी. ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ के संगम में पवित्र स्नान करने से शुद्धि और मोक्ष मिलता है।
कबीर खान की बात करें तो डायरेक्टर ने कई फिल्में बनाई हैं। उन्होंने पिछले साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का निर्देशन किया था। इससे पहले वह रणवीर सिंह की 83, सलमान खान की ‘एक था टाइगर’, ‘ट्यूबलाइट’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की दिल्ली से हुई रवानगी, मेहनत हुई नाकाम, सत्ता में वापसी करना है मुश्किल