• होम
  • राज्य
  • संभल में होगा सियासी बवाल! दंगा पीड़ित मुसलमानों के घर जाने के लिए DM से भिड़े अखिलेश के ये नेता

संभल में होगा सियासी बवाल! दंगा पीड़ित मुसलमानों के घर जाने के लिए DM से भिड़े अखिलेश के ये नेता

सपा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने वाला है। इनका कहना है कि वो जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं।

Sambhal violence
inkhbar News
  • November 30, 2024 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को सात दिन बीत चुके हैं लेकिन माहौल अभी भी गर्म है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के कहने पर सपा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने वाला है। इनका कहना है कि वो जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं। सपा डेलिगेशन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, पांच सांसद और चार विधायक शामिल हैं। इधर माता प्रसाद के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई ताकि वो लोग अभी न जा पाएं।

यहां मत आइये

कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह ने 15 सदस्यीय सपा डेलिगेशन के दौरे को लेकर कहा कि संभल में अभी माहौल शांत है। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अभी हमारी बात को समझें और यहां न आएं। इधर संभल डीएम ने 10 दिसंबर तक धारा-163 लागू कर दी है। इसके बाद 5 से अधिक लोग एक जगह इक्कठा नहीं हो सकते। इससे पहले 1 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है।

सपा डेलिगेशन में शामिल हैं ये नेता-

  • माता प्रसाद पांडेय
  • लाल बिहारी यादव
  • श्यामलाल पाल
  • सांसद हरेंद्र मलिक
  • सांसद रुचि वीरा
  • सांसद इकरा हसन
  • सांसद जियाउर्रहमान बर्क
  • सांसद नीरज मौर्य
  • विधायक कमाल अख्तर
  • रविदास मेहरोत्रा
  • नवाब इकबाल महमूद
  • पिंकी सिंह यादव
  • असगर अली अंसारी
  • जयवीर सिंह यादव
  • शिवचरण कश्यप

 

महाराष्ट्र हारते ही बुरी तरह बौखलाए खड़गे ने राहुल को दिखाई आंखें, रौद्र रूप देखकर कांग्रेस खामोश!