• होम
  • राज्य
  • सुधा मूर्ति ने महाकुंभ में योगी के लिए मांगी लंबी उम्र, तीन दिन का रखा व्रत

सुधा मूर्ति ने महाकुंभ में योगी के लिए मांगी लंबी उम्र, तीन दिन का रखा व्रत

प्रयागराज में स्नान करने के बाद राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा कि मैंने तीन दिन की मन्नत मानी थी, कल मैंने पवित्र स्नान किया, आज भी करूंगी और कल फिर करूंगी।

Sudha Murty
inkhbar News
  • January 21, 2025 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज 9वां दिन है। मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडाणी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अपने हाथों से लोगों को भंडारे का महाप्रसाद बांटा। अभिनेता अनुपम खेर और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी महाकुंभ में मौजूद हैं।

योगी के लंबे उम्र की कामना

प्रयागराज में स्नान करने के बाद राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा कि मैंने तीन दिन की मन्नत मानी थी, कल मैंने पवित्र स्नान किया, आज भी करूंगी और कल फिर करूंगी। मेरे नाना, नानी, इनमें से कोई नहीं आ सका इसलिए मुझे उनके नाम पर तर्पण करना पड़ रहा है। सुधा मूर्ति ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। सीएम योगी के नेतृत्व में सभी लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। यहां मैंने उनकी लंबी उम्र की कामना की है।

हाथों से परोसा भंडारा

इससे पहले गौतम अडानी इस्कॉन पहुंचे और भगवान कृष्ण की आरती उतारी। इसके बाद पत्नी के साथ रसोई में गए और भोजन बनाया। वो सबको अपने हाथों से भोजन प्रसाद बांटते हुए दिखे। भंडारे में रोटी, पूड़ी, सोयाबीन और आलू की सब्जी, दाल और हलवा रखा गया था। उन्होंने खुद भी यह प्रसाद खाया।

श्रद्धालुओं को भोजन देगा अडानी ग्रुप

अडानी का प्रसाद बाँटते हुए वीडियो भी आया है। इसमें वो अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित करते हुए दिख रहे हैं। अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है।

 

हवा-पानी सब पर मेरा कब्ज़ा! IIT वाले बाबा ने खुद को घोषित किया भगवान, दुनिया को बताया अपने हाथों की कठपुतली

योगी अदित्यनाथ अब सीएम नहीं रहेगें, ओवैसी ने इंशाअल्लाह बोलकर ठोका दावा, 80% संपत्ति का खुला राज!

वक्फ की सारी जमीन को कब्जे में लेगी सरकार, योगी का ऐलान ज्यादा बिलबिलाये मौलाना तो तोड़ देंगे