• होम
  • राज्य
  • हवा-पानी सब पर मेरा कब्ज़ा! IIT वाले बाबा ने खुद को घोषित किया भगवान, दुनिया को बताया अपने हाथों की कठपुतली

हवा-पानी सब पर मेरा कब्ज़ा! IIT वाले बाबा ने खुद को घोषित किया भगवान, दुनिया को बताया अपने हाथों की कठपुतली

IIT वाले बाबा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनके वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें अब ट्रोल करने लगे हैं।

IIT Baba
inkhbar News
  • January 21, 2025 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

प्रयागराज। महाकुंभ से चर्चा में आये IIT वाले बाबा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनके वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें अब ट्रोल करने लगे हैं। अपने नए वीडियो में कह रहे हैं कि महादेव मेरे से बात करते हैं। मैं ही विष्णु हूं। बाबा के नए वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर ने दावा कर रहे हैं कि वो नशे में रहते हैं। उन्हें बिग बॉस में जाने लायक बता रहे हैं।

हवा-पानी मेरे कब्जे में

बाबा का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो कहते हैं कि मैं बोल रहा न कि मैं ही भगवान हूं। आपका जवाब क्या है? कौन इसमें मेरी साइड है। एक भी इंसान मेरी साइड न हो तब भी चलता है। बाकी सारी शक्तियां मेरे पास हैं। मैंने हवा-पानी को अपने कब्जे में कर लिया है। इंसान मेरे हाथों की कठपुतली है। तुम लोग नहीं मानते हो तो दूसरे तरीके से तुमको समझाऊंगा। बाबा का वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि मीडिया से इसे हीरो बना दिया है। पब्लिसिटी के लिए कुछ भी बोल रहा है।

कौन हैं IITian बाबा?

आपको बता दें कि IIT वाले बाबा अभय सिंह ने महाकुंभ छोड़ दिया है। उनके माता-पिता उनसे मिलने आश्रम पहुंचे थे, उससे पहले ही वो आश्रम छोड़कर चले गए। IITian बाबा हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम कर्ण सिंह हैं, जो पेशे से एडवोकेट रह चुके हैं। IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने के बाद अभय ने कुछ दिन नौकरी की और फिर अचानक से गायब हो गए। महाकुंभ में वो चर्चा में आये तो मां-बाप को पता चला लेकिन वहाँ से भी वो निकल गए।

पत्नी घर पर थी तो गर्लफ्रंड के साथ होटल पहुंच गए ट्रंप, बिना कंडोम पहने बनाने लगे संबंध

प्रेमिका से संबंध बना रहे थे ट्रंप तभी आ गई बेटी की याद, बिस्तर पर बोला- तुम उसकी तरह ही लाजबाव