• होम
  • राज्य
  • बांग्लादेश पर आंख उठाया तो दिल्ली में फहराएगा इस्लाम का झंडा, बांग्लादेशी मौलाना बोला- मुंह देखता रह जाएगा मोदी

बांग्लादेश पर आंख उठाया तो दिल्ली में फहराएगा इस्लाम का झंडा, बांग्लादेशी मौलाना बोला- मुंह देखता रह जाएगा मोदी

मौलाना मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी कह रहा है कि अगर किसी ने बांग्लादेश की एक इंच जमीन पर भी कब्ज़ा करने की कोशिश की तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Maulana Inayatullah Abbasi
inkhbar News
  • December 7, 2024 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली। 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भागने के बाद से वहां पर हिंदू आबादी निशाने पर है। कट्टरपंथी मुस्लिम घरों में घुसकर महिलाओं की इज्जत लूट रहे हैं। हिन्दुओं को मारा जा रहा है। मंदिर निशाने पर हैं। वहां रह रहे हिन्दू बाहर निकलने पर पहनावा तक बदल ले रहे हैं। इन सबके बीच बांग्लादेश के मौलाना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

भुगतना पड़ेगा

वायरल हो रहे वीडियो में मौलाना मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी कह रहा है कि अगर किसी ने बांग्लादेश की एक इंच जमीन पर भी कब्ज़ा करने की कोशिश की तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अगर बांग्लादेश पर हमला किया तो दिल्ली पर कब्ज़ा कर लेंगे। 14 करोड़ मुस्लिम लाल किले पर इस्लामिक झंडा फहराएंगे। मौलाना ने अपने वीडियो में पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी अपशब्द कहा है।

हिम्मत है तो आकर दिखाओ

वायरल हो रहे इसे वीडियो को देखकर यूएजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि जो लोग इस पर हंस रहे हैं वो इस मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। अब एक होने का समय आ गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हिम्मत है तो यहां आकर दिखाओ। वहीं एक यूजर ने तो उसे कुछ किताबों के नाम तक सजेस्ट कर दिए हैं।

 

घर छोड़कर मुस्लिम संग भाग गई थी नेहरू की बहन, पिता के नाक के नीचे कर दिया था बड़ा कांड

मोदी रह गया तो ज्यादा शादियां नहीं कर पाओगे! निकाह के नाम पर रो पड़े सपा के पूर्व सांसद