कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। कानपुर कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन ने जानकारी दी कि 28 मजदूरों में से छह गंभीर रूप से घायल हैं। इस बीच कन्नौज के सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है
लखनऊ: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। वहीं रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, स्लैब कास्टिंग के दौरान शटरिंग फेल होने से यह दुर्घटना हुई। हालांकि घटना के तुरंत बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, जिसमें 28 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं अब इस घटना पर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक विवादित बयान दे दिया है.
कानपुर कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन ने जानकारी दी कि 28 मजदूरों में से छह गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं फिलहाल सभी घायल अस्पताल में भर्ती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इसकी गहन जांच की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। बता दें सामान्य रूप से घायलों को 50,000 रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 2,50,000 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसका भुगतान रेल प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Under-construction lintel collapsed at Kannauj railway station | Samajwadi Party Chief and MP Akhilesh Yadav says, “The incident that took place in Kannauj is very sad… Safety should have been maintained during the construction which was neglected and… pic.twitter.com/sLGERRksSe
— ANI (@ANI) January 11, 2025
इस बीच कन्नौज के सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। यह सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है। सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी मजदूरों का उचित इलाज और मदद सुनिश्चित करे।” अखिलेश यादव के इस बयान से निर्माण कार्य में सुरक्षा की अनदेखी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। अब देखना ये होगा इस पर विपक्ष की ओर से क्या जवाब आता है.
ये भी पढ़ें: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, लिंटर गिरने से मलबे में दबे 40 मजदूर