Rohit Sharma Video: भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा रविवार को ग्रुरुग्राम में मास्टर्स यूनियन इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में इंग्लैड की टीम को एशेज सीरीज में मिल रही हार को लेकर ट्रोल भी किया. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेलने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि वहां खेलना सबसे ज्यादा मुश्किल है. ये बात आप इंग्लैंड से भी पूछ सकते हैं.
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के पहले तीनों मैच जीतकर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है. एशेज सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली क्रिकेट की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज है, जिसकी शुरुआत 1882 में हुई थी.
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहा है प्रदर्शन
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का आखिरी दौरा भी साबित हुआ था. रोहित शर्मा ने इस साल इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, रोहित शर्मा भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं और वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज भी हैं.
गौरतलब है कि अंतिम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में रोहित शर्मा ने महज 6.2 की औसत से रन बनाए थे. खराब फॉर्म की वजह से रोहित शर्मा ने खुद को सिरीज के आखिरी टेस्ट से बाहर भी कर लिया था. रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 3 टेस्ट की 5 पारियों में उन्होंने केवल 31 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 10 था.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा का टेस्ट में मिलाजुला प्रदर्शन रहा है. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कुल 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 439 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं और उनका औसत लगभग 24.38 रहा है. हालांकि, 2018-19 दौरे पर उनके 63* (नाबाद) और 2020-21 दौरे पर 52 और 44 जैसी पारियां भी हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा.
रोहित शर्मा ने किया एक और बड़ा खुलासा
इवेंट में रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 2023 में खेले गए वनडे विश्व के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली दिल तोड़ने वाली हार के बाद उन्होंने संन्यास लेने पर विचार किया था, क्योंकि उन्हें लगा कि इस खेल ने उनसे सब कुछ छीन लिया है.
भारत ने घरेलू मैदान पर खेले गए इस वनडे विश्व कप में रोहित की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था तथा लगातार नौ मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में उसे पराजय का सामना करना पड़ा था.

