एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हार पर Rohit Sharma ने कर दिया ट्रोल, बोले- ‘ऑस्ट्रेलिया में खेलना…’, हिटमैन का भी जान लें रिकॉर्ड

Rohit Sharma News: भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ट्रोल किया. दरअसल, इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के पहले तीनों मैच जीतकर ट्रॉफी को रिटेन भी कर लिया है.

Published by Hasnain Alam

Rohit Sharma Video: भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा रविवार को ग्रुरुग्राम में मास्टर्स यूनियन इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में इंग्लैड की टीम को एशेज सीरीज में मिल रही हार को लेकर ट्रोल भी किया. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेलने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि वहां खेलना सबसे ज्यादा मुश्किल है. ये बात आप इंग्लैंड से भी पूछ सकते हैं.

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के पहले तीनों मैच जीतकर ट्रॉफी को रिटेन कर लिया है. एशेज सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली क्रिकेट की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज है, जिसकी शुरुआत 1882 में हुई थी.

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहा है प्रदर्शन

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का आखिरी दौरा भी साबित हुआ था. रोहित शर्मा ने इस साल इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, रोहित शर्मा भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं और वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज भी हैं.

Related Post

गौरतलब है कि अंतिम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में रोहित शर्मा ने महज 6.2 की औसत से रन बनाए थे. खराब फॉर्म की वजह से रोहित शर्मा ने खुद को सिरीज के आखिरी टेस्ट से बाहर भी कर लिया था. रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 3 टेस्ट की 5 पारियों में उन्होंने केवल 31 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 10 था.

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा का टेस्ट में मिलाजुला प्रदर्शन रहा है. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कुल 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 439 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं और उनका औसत लगभग 24.38 रहा है. हालांकि, 2018-19 दौरे पर उनके 63* (नाबाद) और 2020-21 दौरे पर 52 और 44 जैसी पारियां भी हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा.

रोहित शर्मा ने किया एक और बड़ा खुलासा

इवेंट में रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 2023 में खेले गए वनडे विश्व के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली दिल तोड़ने वाली हार के बाद उन्होंने संन्यास लेने पर विचार किया था, क्योंकि उन्हें लगा कि इस खेल ने उनसे सब कुछ छीन लिया है.

भारत ने घरेलू मैदान पर खेले गए इस वनडे विश्व कप में रोहित की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था तथा लगातार नौ मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में उसे पराजय का सामना करना पड़ा था.

Hasnain Alam
Published by Hasnain Alam

Recent Posts

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 5 जगहें, बन जाएगा यादगार ट्रिप

Christmas: हर साल क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है. यह ईसाइयों के…

December 22, 2025

NEET SS 2025 Admit Card: नीट एसएस का एडमिट कार्ड जारी! ऐसे करें डाउनलोड; जानें परीक्षा की तारीख

NEET SS Admit Card 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल…

December 22, 2025