• होम
  • खेल
  • IND vs AUS : बुमराह हुए घायल ? एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ती मुश्किलें

IND vs AUS : बुमराह हुए घायल ? एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ती मुश्किलें

जसप्रीत बुमराह एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन पैर में दर्द के चलते असहज नजर आए। यदि उन्हें गंभीर चोट आई तो टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

Jasprit Bumrah Injured
inkhbar News
  • December 7, 2024 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा चूका हैं। शनिवार को मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर सभी विकेट खो दिए। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खेलते हुए दर्द के संकेत मिले, जिसके चलते फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बुमराह गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं या नहीं। अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ी समस्या हो सकती है।

बुमराह की शानदार गेंदबाजी

बुमराह ने 81वें ओवर में गेंदबाजी शुरू की थी। उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी थी और उन्होंने ट्रेविस हेड को भी एक बार परेशान किया। लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगने के बाद बुमराह नीचे गिर गए और दर्द के चलते अपने पैर को पकड़ते नजर आए। फिजियो ने मैदान पर आकर उन्हें देखा, लेकिन इसके बाद बुमराह फिर से उठकर गेंदबाजी करने लगे। बुमराह का प्रदर्शन इस मैच में प्रभावशाली था। उन्होंने 23 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट लिए और 5 मेडन ओवर फेंके। उनकी गेंदबाजी का दबाव ऑस्ट्रेलिया पर लगातार बना रहा।

 

मैच की पहली पारी के आंकड़े

भारत ने पहले दिन के खेल में 180 रन पर सभी विकेट खो दिए थे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए, जिसमें ट्रेविस हेड की शानदार बल्लेबाजी अहम रही। हेड ने 141 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल थे।बुमराह की चोट से जुड़ा मामला टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि अभी तक आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनकी फिटनेस पर निगरानी जारी है।

Read Also : IND vs AUS : सिराज की दहाड़ पर ट्रेविस हेड का आया रिएक्शन, मैदान पर गरमाया माहौल