Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • खेल
  • हेयरस्टाइल पर नहीं, बैटिंग पर फोकस… पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारतीय खिलाड़ी पर कसा तंज

हेयरस्टाइल पर नहीं, बैटिंग पर फोकस… पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारतीय खिलाड़ी पर कसा तंज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. चोट के कारण शुभमन गिल पहला मैच नहीं खेल सके थे. जिसके बाद pink ball test में गिल की वापसी हुई. गिल को इस सीरीज में तीन मैचों में खेलने का मौका मिला.

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • January 14, 2025 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 10 साल के बाद हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके चलते टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आलोचना भी हुई थी. वहीं टीम इंडिया के एक बल्लेबाज की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने कड़ी आलोचना की है.

भारतीय प्लयेर पर कसा तंज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में शुभमन गिल भी टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला, हालांकि इस दौरान गिल के बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी नहीं देखने को मिला. अक्सर कुछ भारतीय खिलाड़ियों की हेयरस्टाइल बनवाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब गिल को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ”मैं गिल को 3 अंक देने पर विचार कर रहा था, लेकिन मैं उन्हें 10 में से 4 अंक दूंगा. मेरा मानना ​​है कि कोई भी क्रिकेटर हेलमेट उतारने के बाद अपने बालों के साथ अच्छा नहीं दिखता. उन्हें अपने हेयर स्टाइल पर नहीं बल्कि बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.”

Advertisement · Scroll to continue

ऑस्ट्रेलिया दौरे का परफॉर्मेंस

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. चोट के कारण शुभमन गिल पहला मैच नहीं खेल सके थे. जिसके बाद pink ball test में गिल की वापसी हुई. गिल को इस सीरीज में तीन मैचों में खेलने का मौका मिला. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए गिल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. इस सीरीज में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 31 रन की रही. गिल ने इस सीरीज की 5 पारियों में बैटिंग करते हुए 93 रन बनाए थे. अब गिल को इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है, हालांकि वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है.

Also read…

महाकुंभ में Apple के CEO की पत्नी लॉरेन पॉवेल नहीं कर पाईं स्नान, वजह जान चौंक जाएंगे