Diabetes: जानिए डायबिटीज के मरीजों का घाव भरने में क्यों लगता है समय?
Diabetes: डायबिटीज की बीमारी हमारे शरीर को कई अंगों को प्रभावित करती है, यह केवल सुगर ताकि सीमित नहीं रहती, इसका सबसे बड़ा असर यह है कि इस रोग से पीड़ित लोगों के घाव बहुत धीरे-धीरे भरते हैं चाहे वह एक छोटा सा ही कट क्यों ना हो आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है….
हाई ब्लड शुगर
डायबिटीज में शुगर का स्तर बढ़ जाता है जिसकी वजह से हमारा इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो जाता है और सामान्य रूप से जब कोई भी घाव होता है तो कोशिकाएं धीरे-धीरे काम करती हैं और संक्रमण खतरा ज्यादा रहता है इसलिए छोटा सा घाव भी जल्दी नहीं भरता।
ब्लड सर्कुलेशन में कमी
डायबिटीज धीरे-धीरे रक्त वाहिनियों को नुकसान पहुंचती है जब रक्त प्रवाह सीमित होता है तो उस स्थान तक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति बिल्कुल कम हो जाती है व घाव भरने के लिए ऑक्सीजन सबसे जरूरी चीज होती है।
संक्रमण
किसी भी डायबिटीज के मरीज को चोट लगने पर उसमें बैक्टीरिया बहुत जल्दी फैलते हैं और वह घाव संक्रमित हो जाता है जिसकी वजह से भी वह जल्दी ठीक नहीं हो पता है।
डायबीटिक न्यूरोपैथी
डायबिटीज की वजह से जब हमारी नसें क्षतिग्रस्त हो जाती है तो इन्हें डायबीटिक न्यूरोपैथी कहा जाता है, इसमें मरीज को दर्द का एहसास ही नहीं होता है इसकी वजह से भी यह घाव धीरे-धीरे बढ़ता जाता है और जल्दी ठीक नहीं होता है।
क्रॉनिक सूजन
डायबिटीज से हमारे शरीर में सूजन हमेशा थोड़ा-थोड़ा बना रहता है जिसे क्रॉनिक इनफॉरमेशन भी कहा जाता है ,जब किसी को चोट लगती है तो यह सबसे पहले उस जगह पर सूजन लाता है लेकिन डायबिटीज में यह प्रक्रिया सुचारू रूप से काम नहीं करती है।
देखभाल में कमी
बहुत से डायबिटीज के मरीज चोट को यह समझते हैं कि वह बहुत ही मामूली है और उसकी ठीक से देखभाल नहीं करते जिससे यह घाव बड़ा हो जाता है और जल्दी ठीक नहीं होता।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.