Vrat snacks ideas: अगर आप आप भी रख रहे है व्रत, तो ट्राए करे ये कुछ खास स्नैक्स
हिंदू धर्म में सावन का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, इस दौरान श्रद्धालु सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाती है और साथ में व्रत लिखा जाता है लेकिन लोगों को पता नहीं होता है कि व्रत के टाइम पर क्या-क्या बना कर खा सकते हैं,तो चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से खाने हैं जो आप व्रत के समय खा सकते हैं
सिंघाड़े का हलवा
सिंघाड़े के हलवे को बनाने के लिए और चीनी की चाशनी बनाकर दोनों को मिक्स कर दिया जाता है और उसको बादाम के साथ गरम-गरम परोसा जाता है।
व्रत वाली खीर
व्रत के समय में खीर बनाई जाती है, जिसे गट्टू या सिंघाड़ा के आटे से बनाई जाती है, उसे पापड़ भी कहते हैं दूध के अंदर पकाया जाता है और मीठा और स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।
कुट्टू की पुरी
कुट्टू की पुरी को बनाने के लिए हम इसके अंदर उबले हुए आलू मिलकर साथ में दही और सेंधा नमक के साथ मिक्स करके उसकी पुरी बनाकर उसे फ्राय करते हैं।
राम दानी के लड्डू
राम दानी के लड्डू को लोग व्रत के समय खाते है,इसमे पहले राम दानी को घी और चीनी मे भुना जाता है और उसमे पानी डाल के पकाया जाता है।
साबूदाने की खिचड़ी
व्रत में साबूदाने की खिचड़ी भी खा सकते हैं, इसको सबसे पहले उबालकर इसके अंदर मसाले मिलाकर अच्छे से पकाया जाता है ।
बेसन के पकोड़े
बेसन के पकोड़े को व्रत के समय में लोग खाते हैं इसे धनिया और मिर्च की चटनी के साथ परोसा जाता है, यह सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।
व्रत वाली खीर
व्रत के समय में खीर बनाई जाती है, जिसे गट्टू या सिंघाड़ा के आटे से बनाई जाती है, उसे पापड़ भी कहते हैं दूध के अंदर पकाया जाता है और मीठा और स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.