• Home>
  • Gallery»
  • किसी ने खर्चे 100 करोड़ तो किसी ने 77 करोड़, बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी शादी में पानी की तरह बहा दी दौलत

किसी ने खर्चे 100 करोड़ तो किसी ने 77 करोड़, बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी शादी में पानी की तरह बहा दी दौलत

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है. इन्होंने या तो डेस्टिनेशन वेडिंग की या फिर इंडिया में टॉप वेडिंग लोकेशन पर सात फेरे लेकर अपनी शादी को मेमोरेबल बना दिया. आज नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर…


By: Kavita Rajput | Published: October 29, 2025 5:44:40 PM IST

किसी ने खर्चे 100 करोड़ तो किसी ने 77 करोड़, बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी शादी में पानी की तरह बहा दी दौलत - Photo Gallery
1/6

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

अनुषा और विराट ने दिसंबर 2016 में इटली के टस्कनी में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.

किसी ने खर्चे 100 करोड़ तो किसी ने 77 करोड़, बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी शादी में पानी की तरह बहा दी दौलत - Photo Gallery
2/6

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन

अंकिता ने विक्की जैन से 2018 में शादी की थी जिसमें करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. विक्की मुंबई में रहते हैं और बड़े बिजनेसमैन हैं.

किसी ने खर्चे 100 करोड़ तो किसी ने 77 करोड़, बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी शादी में पानी की तरह बहा दी दौलत - Photo Gallery
3/6

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

प्रियंका और निक ने राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में करीब 75 करोड़ का खर्चा आया था.

किसी ने खर्चे 100 करोड़ तो किसी ने 77 करोड़, बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी शादी में पानी की तरह बहा दी दौलत - Photo Gallery
4/6

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

दीपिका और रणवीर ने भी डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. इन्होंने इटली के लेक कोमो में शादी की थी जिसपर करीब 77 करोड़ खर्च किए थे.

किसी ने खर्चे 100 करोड़ तो किसी ने 77 करोड़, बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी शादी में पानी की तरह बहा दी दौलत - Photo Gallery
5/6

हंसिका मोटवानी-सोहेल खटुरिया

हंसिका ने 2023 में सोहेल से शादी की थी जो कि जयपुर में हुई एक रॉयल वेडिंग थी. इसमें कपल ने करीबन 20 करोड़ खर्च किए थे लेकिन डेढ़ साल में ही ये शादी टूट गई.

किसी ने खर्चे 100 करोड़ तो किसी ने 77 करोड़, बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी शादी में पानी की तरह बहा दी दौलत - Photo Gallery
6/6

कटरीना कैफ-विक्की कौशल

कटरीना ने विक्की कौशल से राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी जिसमें करीब 50 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.