Vastu Tips for Mirror: घर में इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं शीशा, वरना बिगड़ सकता है वास्तु
Vastu Tips for Mirror: घर में लगा रहे हैं शीशा तो भूलकर भी ना करें यह गलती, हर में गलत दिशा में शीशा लगाना आपको पड़ सकता है भारी और बिड़ सकता है घर का वास्तु, आज ही नोट करें वास्तु के नियम.
Vastu Tips For Mirror
अपने घर में शीशा लगाने से पहले वास्तु के नियमों को जान लेना बहुत जरूरी है. वास्तु से जुड़ी एक भी गलती आपके घर में वास्तु दोष पैदा कर सकती है.
Vastu Tips For Mirror
वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण (South), पश्चिम (West), दक्षिण-पूर्व (आग्नेय) (South-East) और दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य) (South-West) दिशाओं में शीशा लगाना अशुभ होता है.
Vastu Tips For Mirror
इन दिशाओं में शीशा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy), कलह और आर्थिक समस्याओं (Monetary Problems) का प्रवाह बढ़ जाता है.
Vastu Tips For Mirror
बेडरूम में बिस्तर के ठीक सामने शीशा न लगाएं, सोते समय शरीर का कोई अंग उसमें न दिखे, वरना स्वास्थ्य और रिश्तों पर बुरा असर पड़ता है, रात में कपड़े से ढक दें.
Vastu Tips For Mirror
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शीशा लगाने के लिए पूर्व (East) या उत्तर (North) दिशा में लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में धन और सुख-समृद्धि बढ़ती है.
Vastu Tips For Mirror
वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के नीचे या सामने शीशा न लगाएं, इससे तरक्की रुकती है. इसीलिए इस जगह पर शीशा लगाना अशुभ होता है.