Vastu Tips: ऑफिस में गलत दिशा में रखी डेस्क कहीं रोक तो नहीं रही आपकी तरक्की? जानिए वास्तु शास्त्र क्या कहता है
Vastu Tips For Office: जो लोग नौकरी करते हैं वो अक्सर डेस्क पर बैठकर काम करते हैं. आपकी ऑफिस की डेस्क किस डायरेक्शन में है इसका आपके जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. कहीं आपकी ऑफिस की डेस्क ही आपके करियर में आ रही रुकावटों का कारण तो नहीं बन रही है?
ऑफिस के लिए वास्तु टिप्स
जो लोग नौकरी करते हैं, उनके जीवन में घर के साथ-साथ ऑफिस का भी प्रभाव पड़ता है. जिस तरह घर का सही वास्तु व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. वैसे ही आपके ऑफिस में बैठने की सही दिशा भी करियर में बाधाओं का कारण बन सकती है.
वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र में दिशाओं की अहम भूमिका होती है. विशेषकर उस स्थान के लिए जहां आप दिन का अधिकतर समय बिताते हो. ऑफिस में सही दिशा में बैठकर काम करने से एकाग्रता बढ़ती है.
ऑफिस
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस में मुख पूर्व (East) या उत्तर (North) दिशा की ओर करके बैठना बेहद शुभ माना जाता है. आप कोशिश करें कि उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा की ओर मुख करके बैठना काफी शुभ माना जाता है.
ऑफिस की डेस्क
इन दोनों दिशाओं में बैठकर काम करने से आपकी एकाग्रता बढ़ती है. ये आपके करियर में नए अवसर लाता है.
ऑफिस का काम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस में अगर आप दक्षिण दिशा (South Direction) या दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा की ओर काम करेंगे तो ये दोनों दिशा ही अशुभ मानी जाएंगी.
ऑफिस की डेस्क के लिए वास्तु
ऑफिस में सही दिशा में काम करना आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है और आपके जीवन को खुशहाल बना सकता है.