• Home>
  • Gallery»
  • Top 7 Hit Movies Release In This July: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक होने वाली है ये 7 हिट फिल्में रिलीज

Top 7 Hit Movies Release In This July: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक होने वाली है ये 7 हिट फिल्में रिलीज

एक बार फिर से आने वाली है जुलाई में कुछ सुपरहिट मूवीस जो शायद आपका मूड को फ्रेश कर दे और साथ ही साथ आपके वीकेंड्स को भी मजेदार बना दे इस बार की कुछ नई फिल्में जो हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक रिलीज होने वाली है, उसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं इस बार कई नए-नए कलाकारों की मूवी साथ ही साथ आपको आपके पसंदीदा एक्टर एक्ट्रेस की भी मूवी देखने को मिलेगी।


By: Komal Singh | Published: July 1, 2025 3:07:54 PM IST

Top 7 Hit Movies Release In This July: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक होने वाली है ये 7 हिट फिल्में रिलीज - Photo Gallery
1/8

सैयारा

यह मूवी 18 जुलाई 2025 में रिलीज होने वाली है इस मूवी की रिलीज इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही है, जहां पर लोगों का कहना है कि यह मूवी एक रोम कॉम ओल्ड इरा की तरीके से दिखाया गया है इस मूवी में मैं लीड है अहान पांडे फीमेल लीड है अनित पड़ा इसमें एक लव स्टोरी दिखाई गई है ।और साथ ही साथ इस मूवी के गाने भी काफी ज्यादा हिट हो चुके हैं यह मूवी आप 18 जुलाई को जाकर सिनेमा घरों में देख सकते हैं।

Top 7 Hit Movies Release In This July: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक होने वाली है ये 7 हिट फिल्में रिलीज - Photo Gallery
2/8

परम सुंदरी

इस मूवी में काफी फेमस एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और साथ ही साथ जानवी कपूर नजर आएगी यह मूवी 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी यह मूवी एक रोमांटिक और साथ ही साथ कॉमेडी बेस्ड मूवी है, इसके गाने भी यूट्यूब पर आ चुके हैं और जल्द ही यह थिएटर में भी रिलीज हो जाएगी।

Top 7 Hit Movies Release In This July: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक होने वाली है ये 7 हिट फिल्में रिलीज - Photo Gallery
3/8

एफ 1

एफ 1 एक हॉलीवुड मूवी है और यह सपोर्टस और ऐक्शन पर बेस्ड है इस मूवी में ब्रेड पेट मेंन कैरेक्टर है। यह मूवी 27 जुलाई 2025 में रिलीज होने वाली है इसका ट्रेलर भी आ चुका है यूट्यूब पर आप चाहे तो उसे जाकर देख सकते हैं यह भारत देखने वालों के लिए काफी इंटरेस्टिंग मूवी होगी क्योंकि इसमें क्रिया भी भरपूर है।

Top 7 Hit Movies Release In This July: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक होने वाली है ये 7 हिट फिल्में रिलीज - Photo Gallery
4/8

जोरआशिक वर्ल्ड: रीबर्थ

यह भी एक हॉलीवुड मूवी है और यह जुरासिक पार्क का सेकंड पार्ट है जिसको जुरासिक पार्क काफी ज्यादा पसंद आई थी उसे यह मूवी भी काफी पसंद आने वाली है, यह मूवी थिएटर्स में 4 जुलाई को रिलीज हो जाएगी यह मूवी जल्द ही हिंदी डबिंग में भी इंडिया में रिलीज होने वाली है। यह उसके फैंस के लिए है जो जुरासिक पार्क का दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड का इंतजार कर रहे थे।

यह भी एक हॉलीवुड मूवी है और यह जुरासिक पार्क का सेकंड पार्ट है जिसको जुरासिक पार्क काफी ज्यादा पसंद आई थी उसे यह मूवी भी काफी पसंद आने वाली है, यह मूवी थिएटर्स में 4 जुलाई को रिलीज हो जाएगी यह मूवी जल्द ही हिंदी डबिंग में भी इंडिया में रिलीज होने वाली है। यह उसके फैंस के लिए है जो जुरासिक पार्क का दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड का इंतजार कर रहे थे।

Top 7 Hit Movies Release In This July: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक होने वाली है ये 7 हिट फिल्में रिलीज - Photo Gallery
5/8

आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर

यह मूवी एक हॉरर मूवी है जो चार दोस्त के ऊपर बेस्ड है, यह काफी सस्पेंस भरी मूवी है और साथ ही साथ काफी डरावनी भी यह मूवी 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है। जिसमें मेडेलिन क्लीन और चेस्ट सई वंडर्स है यह जल्द ही सिनेमा घरों में आएगी और यह हिंदी डब्ड मूवी दिखेगी आपको।

Top 7 Hit Movies Release In This July: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक होने वाली है ये 7 हिट फिल्में रिलीज - Photo Gallery
6/8

सुपरमैन

सुपरमैन यह एक हॉलीवुड मूवी है का ऑफिशल ट्रेलर आ चुका है वह भी यूट्यूब पर आप जाकर देख सकते हैं, यह सुपरमैन लोगो को घर में घुस के मारता है और साथ ही साथ सारी दुश्मनों को खत्म करते थे यह मूवी 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है। थिएटर में और साथ ही साथ जो यह मूवीस को देखना पसंद करते हैं उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि यह मूवी कर लैंग्वेज में आने वाली है जिसमें से एक है इंग्लिश हिंदी तमिल और तेलुगू।

Top 7 Hit Movies Release In This July: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक होने वाली है ये 7 हिट फिल्में रिलीज - Photo Gallery
7/8

मलिक

मलिक,11 जुलाई2025 को रिलीज होने वाली है, जिसमें राजकुमार राव ने एक्टिंग कर रखी है इसका टीजर आ चुका है और इसका पोस्ट भी काफी खतरनाक तरीके से दिख रहा है, यह मूवी हिंदी लैंग्वेज में है और साथ ही साथ यह थ्रिल और एक्शन से भरी हुई है।

Top 7 Hit Movies Release In This July: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक होने वाली है ये 7 हिट फिल्में रिलीज - Photo Gallery
8/8

दा फैंटास्टिक फोर

यह मूवी उन लोगों के लिए है ट्रायल काफी ज्यादा पसंद है इसका ट्रेलर आ चुका है इस मूवी का नाम फैंटास्टिक फोर है और यह मूवी 25 जुलाई 2025 में रिलीज होने वाली है यह फेनफिक्शन मूवी है इसमें सुपर हीरोज ।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.