• Home>
  • Gallery»
  • 7 Most Famous Celebrity Divorce : मलाइका अरोड़ा और शेफाली जरीवाला से लेकर इन हसीनाओं के तलाक ने किया उनके फैंस को हैरान।

7 Most Famous Celebrity Divorce : मलाइका अरोड़ा और शेफाली जरीवाला से लेकर इन हसीनाओं के तलाक ने किया उनके फैंस को हैरान।

बॉलीवुड ऐसी जगह है जहां हर दिन कोई नई गॉसिप मिलती रहती है, चाहे वह तलाक की   हो चाहे ,शादी या फिर किसी की मौत का,  तो आज हम कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे में जाने वाले हैं जिन लोगों के तलाक की चर्चा काफी समय तक सुर्खियों में बनी हुई थी कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे जिनके डाइवोर्स के बाद बॉलीवुड में ही नहीं उनके फैंस को भी काफी बड़ा शौक लगा था


By: Komal Singh | Published: June 29, 2025 7:15:25 PM IST

7 Most Famous Celebrity Divorce :    मलाइका अरोड़ा और शेफाली जरीवाला से लेकर इन हसीनाओं के तलाक ने किया उनके फैंस को हैरान। - Photo Gallery
1/7

आमिर खान और किरण राव

आमिर खान जिन्होंने अपने असिस्टेंट डायरेक्टर से शादी की थी 2005 में और 2021 में इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था, यह लोग “लगान” के सेट पर मिले थे और आमिर खान को छोड़ने के बाद, किरण राव ने इंडस्ट्री में वापस कम नहीं रखा, लेकिन आमिर खान अभी भी अपनी मूवीस पर काम कर रहे हैं।

7 Most Famous Celebrity Divorce :    मलाइका अरोड़ा और शेफाली जरीवाला से लेकर इन हसीनाओं के तलाक ने किया उनके फैंस को हैरान। - Photo Gallery
2/7

रितिक रोशन और सुजैन खान

रितिक रोशन और सुजैन खान का काफी ज्यादा महंगा तलाक माना जाता है, बोला जाता है कि सुजैन खान ने काफी ज्यादा एलुमनी की डिमांड थी , उनकी शादी 2000 में हुई थी। लेकिन 2014 तक ही चली और उसके बाद इनका डाइवोर्स हो गया। लेकिन दोनों ने अपने बच्चों के जिम्मेदारी काफी अच्छे तरीके से निभाई और दोनों ने फैसला किया कि वह दोस्त बन कर रहेंगे।

7 Most Famous Celebrity Divorce :    मलाइका अरोड़ा और शेफाली जरीवाला से लेकर इन हसीनाओं के तलाक ने किया उनके फैंस को हैरान। - Photo Gallery
3/7

करण ग्रोवर और जेनिफर व्हेनगेट

जेनिफर ने कारण से काफी छोटी उम्र में शादी की थी इन दोनों ने 2012 में शादी की थी , इन दोनों की शादी 2 साल चली इससे पहले भी कारण ने एक डाइवोर्स पहले से ही ले रखा था और दूसरी शादी उन्होंने जेनिफर से की थी। लेकिन वह भी नहीं टिक पाए और जेनिफर को डायवोर्स बिपाशा बसु से 2016 में शादी कर ली थी यह दोनों मूवी के लिए काम कर रहे थे तब उनकी मुलाकात हुई थी। यह खबर सुनकर भी फैंस को काफी बड़ा झटका लगा था।

7 Most Famous Celebrity Divorce :    मलाइका अरोड़ा और शेफाली जरीवाला से लेकर इन हसीनाओं के तलाक ने किया उनके फैंस को हैरान। - Photo Gallery
4/7

संजय कपूर और करिश्मा कपूर

बॉलीवुड के जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर जिन्होंने अपने हस्बैंड से 2016 में डाइवोर्स ले लिया था। यह दोनों एक दूसरे के साथ है ,11 साल रहे और उनके दो बच्चे हैं और जब यह खबर आई तो लोगों को यकीन नहीं हुआ कि करिश्मा कपूर का संजय कपूर के साथ डाइवोर्स हो गया है, यह खबर काफी समय तक चलती रही।

7 Most Famous Celebrity Divorce :    मलाइका अरोड़ा और शेफाली जरीवाला से लेकर इन हसीनाओं के तलाक ने किया उनके फैंस को हैरान। - Photo Gallery
5/7

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा

18 साल शादी के बंधन में रहने के बाद भी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने एक दूसरे से डाइवोर्स ले लिया। इस बात को सुनकर उनके फैंस को काफी ज्यादा शौक लगा, यह बात बॉलीवुड में काफी चर्चित रही, इनका डाइवोर्स 2017 में हो गया था और उन्होंने 1998 में एक दूसरे से शादी की थी और मलाइका अरोड़ा ने 10 करोड़ की अली मनी अपने बेटे के लिए मांगी थी अरबाज खान से।

7 Most Famous Celebrity Divorce :    मलाइका अरोड़ा और शेफाली जरीवाला से लेकर इन हसीनाओं के तलाक ने किया उनके फैंस को हैरान। - Photo Gallery
6/7

सैफ अली खान और अमृता सिंह

बॉलीवुड के नवाब और काफी फेमस एक्टर सैफ अली खान जिन्होंने अमृता सिंह से 1991 में शादी की थी। लेकिन उनकी शादी चली नहीं वह 13 साल तक साथ रहे और 2004 में डाइवोर्स ले लिया शादी को नहीं निभाने का खुद पर इल्जाम लेते हैं, उसके बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर ली थी और इस न्यूज़ को सुनकर भी लोगों को काफी ज्यादा धक्का लगा था।

7 Most Famous Celebrity Divorce :    मलाइका अरोड़ा और शेफाली जरीवाला से लेकर इन हसीनाओं के तलाक ने किया उनके फैंस को हैरान। - Photo Gallery
7/7

अर्जुन रामपाल और मेहर जयसिया

अर्जुन जो 2000 के दशक के काफी स्मार्ट हीरोज में से एक है जब वह 21 साल के थे तब उन्होंने बाहर के साथ शादी की थी। लेकिन उनके बीच काफी ज्यादा अनबन होती थी इसलिए उन्होंने एक दूसरे को छोड़ दिया और इन सब का जिम्मेदार अर्जुन खुद को मानते हैं, कि कम उम्र में शादी करने की वजह से वह खुद शादी को संभाल नहीं पाये थें।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.