7 Games In Monsoon Days: स्मार्टफोन आने से पहले बचपन में खेले जाते थे ये सारे गेम
स्मार्टफोन आने से पहले बच्चों की जिंदगी में बहुत सारे गेम होते थे जो लोग खेल खेलना पसंद करते थे लेकिन जब से स्मार्टफोन आया है तब से लोगों ने खेल खेलना बंद ही कर दिया है जब बारिश हुआ करती थी तो बच्चे खुशी से बाहर जाते थे बारिश मे खेलते थे लेकिन अब सोशल मीडिया के चक्कर में लोग यह सब भूल चुके हैं।
छुप्पन छुपाई
बारिश में खेलने वाला एक खेल छुप्पन छुपाई भी होता था जिसका एक अलग ही मजा होता था कीचड़ में फिसलते हुए छुपना गीले कपड़ों में तेजी से दौड़ना या पकड़े जाना काफी ज्यादा यादगार होता।
गिल्ली डंडा
बारिश के मौसम में गीली डंडा खेलने सबसे ज्यादा मजेदार हो सकता है क्योंकि तब मिट्टी नरम होती है और गिल्ली दूर तक जाती है गीली जमीन पर दौड़ना गिरना और हंसना यह सब असली मस्ती हुआ करती थी
कंचे खेलना
बारिश के समय जब मिट्टी गीली होती है तो कंचे खेलने के लिए वह जमीन एकदम परफेक्ट होती है मिट्टी में निशाना लगाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन तभी मजा आता है बारिश के पानी में कंचे अलग ही चमकते है और बेहद खूबसूरत नजर आते है।
पिट्ठू खेलना
बारिश के एक खेलों में से एक पिट्ठू खेलना भी है जो की काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग गेम होता है भीगी जमीन पर पत्थरों का ढेर बनाना फिर उसे गेम से गिराना यह खेल तेजी और चतुराई दोनों मांग करता है जब बाल कीचड़ में गिरती है तो उसे उठाना फेंकना काफी ज्यादा चैलेंजिंग हो सकता है।
नदी तालाब में तैरना या कूदना
गांव में बच्चे बारिश होते ही पास की नदी या तालाब की और भागते हैं वहां पर तैरते हैं कूदते हैं पानी में गोते लगाते हैं बारिश के बड़े जलस्तर में मस्ती करना कभी-कभी खतरनाक हो सकता है लेकिन बच्चों के हौसले काफी ज्यादा होते है।
रस्सा कस्सी
रस्सा कस्सी एक बेहद ही फेमस गेम है बारिश के मौसम में गीली जमीन पर रस्साकशी खेलने में बड़ा मजा आता है जब दोनों टीम कीचड़ में खड़ी होकर रस्सी खींचने हैं तो कोई गिरता है कोई मिट्टी में गिरता है कोई कीचड़ में गिरता है सबकी हंसी का हिस्सा बनता है।
मिट्टी के घर या फिर नाव बनाना
बारिश आते ही बारिश के पानी और मिट्टी से बच्चे छोटे-छोटे घर और नाव बनाने लगते है कागज की नाव को जहां पर पानी भरा हुआ होता है वहां पर तैराते हैं यह बच्चों की क्रिएटिविटी को दिखाता है मिट्टी का घर बनाकर पानी से उसकी सफाई करना बच्चों को यह खेल काफी पसंद आता है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.