• Home>
  • Gallery»
  • 12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर काफी ज्यादा पवित्र माने जाते हैंं। इन मंदिरों को ज्योतिर्लिंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह भगवान शिव के सभी रूपों को दर्शाते हैं ज्योति का मतलब होता हैं। शिव भक्तों के लिए इन ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करना एक बहुत बड़ी बात होती है कहा जाता है कि इन मंदिरों में भगवान शिव की पूजा करने से सभी बातों का नाश होता है हर एक ज्योतिर्लिंग अपने एक कहानी बताता है


By: Anuradha Singh | Published: June 28, 2025 4:48:38 PM IST

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
1/12

सोमनाथ

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात में स्थित है या भगवान शिव का प्रथम ज्योतिर्लिंग है जो गुजरात के सोमनाथ शहर में है इस ज्योतिर्लिंग को बहुत ही पवित्र और प्राचीन माना जाता है सावन के महीने में यहां पर काफी भीड़ होती है और सोमनाथ का अर्थ है चंद्रमा के स्वामी इसलिए यह मंदिर चंद्र देव से जुड़ा हुआ है

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
2/12

मल्लिकार्जुन

ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश में है यह ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती को भी समर्पित है इसलिए इसे शिव और शक्ति का मिलन स्थल माना जाता है माना जाता है कि यहां पर पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और सुख समृद्धि आती है

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
3/12

महाकलेश्वर

महाकलेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव का एक प्रमुख ज्योतिर्लिंग है जो की मध्य प्रदेश के उज्जैन में है इसको उज्जैन का महाकालेश्वर भी कहा जाता है सावन में यहां पर विशेष हवन होते हैं इस मंदिर की खासियत यहां का आध्यात्मिक माहौल है

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
4/12

ओंकारेश्वर

ओंकारेश्वर भगवान शिव को समर्पित है ओंकारेश्वर का नाम ओमकार शब्द से लिया गया है जो की शिव की ध्वनि मन जाती है यह मंदिर नर्मदा नदी के किनारे स्थित है जो कि मध्य प्रदेश में है यह पूजा करने से आत्मा में की शांति शरीर को का स्वास्थ्य है मन में सुकून मिलता है

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
5/12

केदारनाथ

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के शक्तिशाली रूपों में से एक है जो कि उत्तराखंड में है सावन के दौरान यहां पर कठिन पर्वत रास्तों से होकर श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं यह मंदिर शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति दिलाने वाला माना जाता है

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
6/12

भीमाशंकर

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के जंगलों के बीच में स्थित है यहां पर सावन के महीने में भक्तों की भीड़ काफी देखने को मिलती है यह शिवलिंग नेचर के बीच है और ऐसा माना जाता है कि यह भूत पाटो से रक्षा करता है।

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
7/12

काशी विश्वनाथ

काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भगवान शिव का बहुत ही फेमस मंदिर है यह वाराणसी में स्थित है यहां पर सावन के पावन दिनों में भक्तों की काफी भीड़ दिखाई देती है यह मंदिर मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्ति का स्थान माना जाता है, यहां पर आत्मा की शुद्धि होती है और जीवन का आध्यात्मिक विकास होता है।

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
8/12

त्र्यंबकेश्वर

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक में है जो की गंगा नदी के पास है सावन के महीने में यहां पर का विशेष पूजा होती है यह मंदिर शिव के तीन आंखों वाली शक्ति का प्रतीक है ऐसा माना जाता है कि त्रिंबकेश्वर के दर्शन के बाद जीवन से नेगेटिविटी खत्म हो जाती है और मन में पॉजिटिविटी आती है

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
9/12

वैद्यनाथ

बैद्यनाथ मंदिर झारखंड के देवघर में है यहां पर सावन के दौरान काफी भीड़ देखने को मिलती है और इसे वेदनाथ इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह भगवान शिव को बैठे हैं यानी डॉक्टर के रूप में पूछता है यहां के दर्शन से रोगों से मुक्ति मिलती है और शरीर और मन स्वस्थ रहता है

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
10/12

नागेश्वर

नागेश्वर गुजरात के द्वारका में है यह ज्योतिर्लिंग सावन में हरिद्वार के लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट होता है या मंदिर समुद्र के किनारे और भगवान शिव के नाग रूप को दर्शाता है नागेश्वर के दर्शन से नकारात्मक शक्तियां दूर होती है

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
11/12

रामेश्वरम

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग तमिल नाडु में स्थित है यह पर सावन में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ आती है यह मंदिर राम और शिव के चुनाव के कारण प्रसिद्ध है रामेश्वर के दर्शन से व्यक्तियों को अपना मनचाहा फल मिलता हैं।

12 Jyotirlingas To Visit In Sawan: 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से मिलेगी भगवान शिव की अपार कृपा - Photo Gallery
12/12

घुश्मेश्वर

घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में स्थित है यहां पर सावन के समय श्रद्धालुओं की काफी अधिक भीड़ आती है इसे महाराष्ट्र का आखिरी ज्योतिर्लिंग माना जाता है यहां की पूजा से जीवन में सुख शांति आती हैं।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.