• Home>
  • Gallery»
  • Eyeliner Design: हर मौके पर छा जाने वाले 12 यूनिक आईलाइनर डिजाइन आप भी जरूर ट्राय करें

Eyeliner Design: हर मौके पर छा जाने वाले 12 यूनिक आईलाइनर डिजाइन आप भी जरूर ट्राय करें

Eyeliner Design: आखों की सुंदरता को बढ़ाने में आईलाइनर अपनी एक विशेष भुमिका निभाता ,यह ना केवल आखों की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि चेहरे पर भी इसकी वजह से एक अलग निखार आता है।आज के समय में इसके अनेकों अलग-अलग डिजाइन आ चुके हैं, जो आपको किसी विशेष अवसर पर एक अलग व आकर्षक रूप देते हैं।


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 14, 2025 2:22:58 PM IST

Eyeliner Design: हर मौके पर छा जाने वाले 12 यूनिक आईलाइनर डिजाइन आप भी जरूर ट्राय  करें - Photo Gallery
1/7

क्लासिक विंग्ड आईलाइनर

यह आई लाइनर पलक के ऊपरी किनारे तक लगाया जाता है ,इसे फ्लैक आईलाइनर भी कहते हैं यह हमारी आंखों को एक लंबा,शार्प और सुंदर रूप देता है।

Eyeliner Design: हर मौके पर छा जाने वाले 12 यूनिक आईलाइनर डिजाइन आप भी जरूर ट्राय  करें - Photo Gallery
2/7

कैट आई आईलाइनर

यह क्लासिक विंग्ड आईलाइनर का ही एक प्रकार होता है ,लेकिन यह थोड़ा बोल्ड होता है और इस आईलाइनर को मोटा बनाया जाता है यह आंखों को एक सेक्सी लुक देता है।

Eyeliner Design: हर मौके पर छा जाने वाले 12 यूनिक आईलाइनर डिजाइन आप भी जरूर ट्राय  करें - Photo Gallery
3/7

कलर्ड आईलाइनर

आप पारंपरिक ब्लैक आईलाइनर की जगह ग्रीन, ब्लू ,पर्पल जैसे कलरफुल आईलाइनर को भी ट्राई कर सकते हैं यह आंखों को एक अलग लुक देते हैं, और यह आईलाइनर पार्टी और फंक्शन के लिए बेहतर होते हैं।

Eyeliner Design: हर मौके पर छा जाने वाले 12 यूनिक आईलाइनर डिजाइन आप भी जरूर ट्राय  करें - Photo Gallery
4/7

पपी आईलाइनर

यह आईलाइनर कोरियन ब्यूटी से लिया गया है, इसकी वजह से समान आखें भी बड़ी और मासूम दिखती हैं इस आई लाइनर को नीचे की ओर झुका कर लगाया जाता है, जिससे आंखें गोल दिखती हैं।

Eyeliner Design: हर मौके पर छा जाने वाले 12 यूनिक आईलाइनर डिजाइन आप भी जरूर ट्राय  करें - Photo Gallery
5/7

स्मज्ड सॉफ्ट आईलाइनर

यह आईलाइनर आंखों को थोड़ा फैला हुआ लुक देता है, इसमें हमारी आंखों में एक अलग सी चमक दिखाई देती है इसको लगाने के लिए आप कागज पेंसिल से लाइन बनाकर कॉटन स्वैब से ब्लेंड करें।

Eyeliner Design: हर मौके पर छा जाने वाले 12 यूनिक आईलाइनर डिजाइन आप भी जरूर ट्राय  करें - Photo Gallery
6/7

रिवर्स आईलाइनर

इसमें लाइनर को नीचे की नैश लाइन पर लगाया जाता है, जबकि ऊपरी लाइन को पूरी तरह खाली रखा जाता है या कुछ हल्का सा लगाया जाता है यह हमारे आंखों को एक डार्क लुक देता है।

Eyeliner Design: हर मौके पर छा जाने वाले 12 यूनिक आईलाइनर डिजाइन आप भी जरूर ट्राय  करें - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.