• Home>
  • Gallery»
  • अपनाएं योग के ये 7 आसान स्टेप्स -जिंदगी भर रहें फिट और बीमारियों से दूर

अपनाएं योग के ये 7 आसान स्टेप्स -जिंदगी भर रहें फिट और बीमारियों से दूर

आजकल के तेज रफ्तार और भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने सेहत को फिट बनाए रखना एक चुनौती हो गई है लोग जिम जाते हैं डायरेक्ट फॉलो करते हैं और तमाम तरह की दवाइयां का उपयोग करते हैं लेकिन अगर आप योग के साथ आसान स्टेप को रोजाना करेंगे तो आपका शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहेगा लिए जानते हैं उनके बारे में..


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 18, 2025 3:12:29 PM IST

अपनाएं योग के ये 7 आसान स्टेप्स -जिंदगी भर रहें फिट और बीमारियों से दूर - Photo Gallery
1/8

ताड़ासन

इसे माउंटेन पोज भी कहा जाता है क्योंकि इस आसन को करने से हमारे रीड की हड्डी सीधी और मजबूत बनी रहती है, रोजाना सुबह करने से यह हमारी लंबाई बढ़ाने, पैरों में ताकत आने जैसे क्षमताओं का विकास करता है।

अपनाएं योग के ये 7 आसान स्टेप्स -जिंदगी भर रहें फिट और बीमारियों से दूर - Photo Gallery
2/8

वृक्षासन

योग का यह आसान हमारे दिमाग को मानसिक संतुलन और स्थिरता प्रदान करता है इसको करने के लिए हमें एक पैर पर खड़े होकर दूसरे पैर को जांघ पर टिकाकर हाथ सिर के ऊपर जोड़ना होता है।

अपनाएं योग के ये 7 आसान स्टेप्स -जिंदगी भर रहें फिट और बीमारियों से दूर - Photo Gallery
3/8

भुजंगासन

यह आसान हमारे शरीर के पीठ दर्द में बहुत ही राहत देता है और रीड की हड्डी खुला जिला बनाते हैं इसकी वजह से हमारे शरीर में ऊर्जा में प्रदान होती है जो लोग लंबे समय तक काम करते हैं उनके आसन रोजाना करना चाहिए।

अपनाएं योग के ये 7 आसान स्टेप्स -जिंदगी भर रहें फिट और बीमारियों से दूर - Photo Gallery
4/8

अनुलोम -विलोम

यह प्राणायाम हमारे फेफड़ों को मजबूत करता है और हमारे शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को भी बढ़ाता है जिससे हमारा मन शांत रहता है यह एलर्जी और त्वचा के लोगों के लिए भी बहुत बेहतरीन होता है।

अपनाएं योग के ये 7 आसान स्टेप्स -जिंदगी भर रहें फिट और बीमारियों से दूर - Photo Gallery
5/8

कपालभाति

रोजाना कपालभाति करने से हमारे पेट की समस्या भी कम होती है व गैस एवं कब्ज की समस्या भी नहीं होती यह हमारे शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकलता है और चेहरे पर भी चमक लाता है।

अपनाएं योग के ये 7 आसान स्टेप्स -जिंदगी भर रहें फिट और बीमारियों से दूर - Photo Gallery
6/8

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार को कुल 12 स्टेप में किया जाता है, यह हमारे बॉडी को पूरी तरह से टोन करता है और कैलोरी बर्न करने व शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अपनाएं योग के ये 7 आसान स्टेप्स -जिंदगी भर रहें फिट और बीमारियों से दूर - Photo Gallery
7/8

शवासन

यह हमारे पूरे शरीर को शांति और ऊर्जा प्रदान करता है रोजाना इस आसन को को करने से चिंता, अनिद्रा और मानसिक थकावट कम हो जाते हैं।

अपनाएं योग के ये 7 आसान स्टेप्स -जिंदगी भर रहें फिट और बीमारियों से दूर - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.