पहाड़, समंदर या पार्टी? साल 2025 के आखिरी जश्न के लिए ये हैं भारत की 6 सबसे पसंदीदा जगहें
Places which attract tourist: अगर आप भी घूमने फिरने के बेहद ही शौकीन हैं, तो आप एक दम सही खबर पढ़ रहे हैं. जहां, एडवेंचर के शौकीन बर्फीले पहाड़ों की खोज में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सुकून चाहने वाले समुद्र तटों को खोजने में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही पार्टी और आध्यात्मिक केंद्रों के बीच Party Destinationका संतुलन यह भी दिखाता है कि भारतीय पर्टन बाजार में हर तरह की पसंद को अपनाने में तेज़ी से जुटे हुए हैं.
बर्फ से ढकी चोटियाँ
गुलमर्ग और मनाली जैसे गंतव्य उन लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं जो बर्फबारी और विंटर स्पोर्ट्स का जमकर आनंद उठाना चाहते हैं.
शांत समुद्र तट
अगर आपको जीवन में शांति चाहिए तो, शांति की तलाश करने वाले यात्री दक्षिण गोवा और अंडमान के तटों की तरफ जा सकते हैं. यह जगह आपको शोर से दूर और शांति देने का काम करेगा.
पार्टी की राजधानियां
उत्सव और नाइटलाइफ़ के शौकीनों के लिए उत्तर गोवा और मुंबई इस छुट्टियों के मौसम में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जहां, दुनियाभर से लोग पार्टियों में जमकर आनंद लेते हैं
आध्यात्मिक केंद्र
उत्तर प्रदेश का वाराणसी और उत्तराखंड का ऋषिकेश जैसे स्थानों पर उन पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जो नए साल की शुरुआत शांति और प्रार्थना के साथ करना चाहते हैं.
रेगिस्तानी सफारी
राजस्थान का जैसलमेर और रण के धोरों में ऊंट की सवारी और सांस्कृतिक कैंपिंग का अनुभव लेने के लिए यात्रियों में इस साल जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है.
पहाड़ों की रानी
शिमला और मसूरी जैसे क्लासिक हिल स्टेशन्स अभी भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और ठंडी हवाओं की वजह से पर्यटकों की लिस्ट में टॉप पर हैं.