• Home>
  • Gallery»
  • भारत के किन शहरों में ले सकते हैं ‘स्काई डाइनिंग’ का अद्भुत मज़ा!

भारत के किन शहरों में ले सकते हैं ‘स्काई डाइनिंग’ का अद्भुत मज़ा!

Sky Dining Restaurants In India:  क्या आप भी खाने के हैं बेहद ही शौकीन, तो यह खबर आपके के लिए है. भारत में कई  ‘फ्लाइंग रेस्टोरेंट’ मौजूद हैं, जो ग्राहकों को ज़मीन से 120 फीट से लेकर 160 फीट तक ऊंचाई पर स्वादिष्ट खाना परोसते हैं. फिर चाहे, बेंगलुरु हो या फिर गोवा नीच दिए गए 8 जगहों पर आप ‘फ्लाइंग रेस्टोरेंट’ के बारे में पढ़ सकते हैं और उन जगहों पर जाकर भोजन के साथ-साथ खूबसूरत नज़ारों का आनंद भी ले सकते हैं. 


By: DARSHNA DEEP | Published: November 29, 2025 5:42:09 PM IST

Dining In The Sky in Bengaluru - Photo Gallery
1/7

बेंगलुरु

बेंगलुरु में मौजूद इसे 'डाइन इन द स्काई' कहते हैं और यह 120 फीट की ऊंचाई पर खाने का एक अलग ही मजा देता है.

Sky Dining in Goa - Photo Gallery
2/7

गोवा

गोवा में मौजूद स्काई डाइनिंग में एक साथ 22 लोग हवा में झूलते हुए खाना खा सकते हैं और साथ ही सुंदर नज़ारे का जमकर आनंद भी उठा सकते हैं.

Biswa Bungalow Restaurant in Kolkata - Photo Gallery
3/7

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलाकाता में बिस्वा बंगला रेस्टोरेंट में आप लगभग 55 मीटर (लगभग 180 फीट) की ऊंचाई पर लजीज भोजन का स्वाद चख सकते हैं. ज्यादातर लोग इस रेस्टोरेंट को बेहद ही पसंद करते हैं.

Flying Dining Restaurant in Noida - Photo Gallery
4/7

नोएडा

उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित फ्लाई डाइनिंग रेस्टोरेंट लोगों के बीच काफी ज्यादा मशहूर है, यह जमीन से 160 फीट की ऊंचाई पर है. यहां दूर-दूर से सैकड़ों लोग आते हैं.

Sky Dining Restaurant in Lucknow - Photo Gallery
5/7

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक स्काई डाइनिंग रेस्टोरेंट है जो लगभग 50 मीटर की ऊंचाई पर है . यहां 24 लोग एक साथ खाने के साथ-साथ सुंदर नज़ारों का जमकर आनंद ले सकते हैं

Flying Restaurant in Manali - Photo Gallery
6/7

मनाली

यह फ्लाइंग रेस्टोरेंट लगभग 160 फीट की ऊंचाई पर है सबसे ज्यादा लजीज भोजन परोसता है. इसके अलावा टूरिज्म डिपार्टमेंट ने इसे पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ही खोला है.

Sky Dining in Mumbai - Photo Gallery
7/7

मुंबई

मुंबई का स्काई डाइनिंग रेस्तरां जमीन से 140 फीट की ऊंचाई पर यहा से आप स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ खूबसूरत नज़ारे काभी आनंद उठा सकते हैं.